रायपुर

पावर कंपनी को लगा 1380 करोड़ का झटका… 50 से ज्यादा सरकारी विभागों में चला रहे फ्री का मीटर, अब तक नहीं भरे बिजली बिल

Chhattisgarh Power Company : नहीं समझे! भई, 50 से ज्यादा सरकारी विभागों में बिजली का मीटर रोज घूम रहा है।

रायपुरDec 14, 2023 / 08:35 am

Kanakdurga jha

Power Company : छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों ने पावर कंपनी को 1380 करोड़ का झटका दिया है। नहीं समझे! भई, 50 से ज्यादा सरकारी विभागों में बिजली का मीटर रोज घूम रहा है। लेकिन महीने के अंत में पेमेंट कोई नहीं कर रहा। नतीजतन प्रदेश के सरकारी अमले पर बिजली बिल के 1380 करोड़ रुपए बकाया हैं।

सरकारी विभागों में पावर कंपनी के सबसे बड़े कर्जदारों की बात करें तो नगरीय निकाय इसमें पहले नंबर पर आते हैं। प्रदेश के नगरीय निकायों ने सबसे ज्यादा 764 करोड़ रुपए नहीं पटाए हैं। पावर कंपनी को सबसे बड़ा झटका इन्होंने ही दिया है। 269 करोड़ के बिल के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
पावर कंपनी के अफसरों की मानें तो सभी बकायादारों को समय-समय पर नोटिस भेजकर बिल रिमाइंड कराया जाता है। लेकिन, कुछ विभाग ऐसे हैं जो कई प्रयासों के बाद भी बिजली बिल नहीं पटा रहे हैं। इससे सीधे तौर पर पावर कंपनी को तो नुकसान है ही, आम जनता को भी कहीं न कहीं इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में कोहरे की धुंध ! इस दिन से कड़कड़ाती ठंड लेगी प्रचंड रूप, देखि कितने तक गिरा पारा…



ज्यादातर नगरीय निकाय कंगाल यही पेमेंट में लेटलतीफी की वजह

प्रदेश में 14 नगर निगम, 44 नगर पालिका और 112 नगर पंचायत हैं। नगरीय निकायों की कुल संख्या 170 के करीब है। सरकारी विभागों के बकाया बिजली बिल का 55% अकेले यही होल्ड करते हैं। पत्रिका पड़ताल में पता चला कि ज्यादातर नगरीय निकाय कंगाली से जूझ रहे हैं इसलिए समय रहते बिजली बिल का पेमेंट नहीं कर पाते। नगरीय निकायों के पास आय के ज्यादा स्रोत नहीं हैं। कई तरह के टैक्स जरूर लगाए जाते हैं, लेकिन इसकी वसूली टेढ़ी खीर साबित होती है। ऐसे में कर्मचारियों को समय पर सैलरी मिलना ही बड़ी बात है।
दूसरे विभाग बजट रहते हुए भी भुगतान में करते हैं आनाकानी

ऐसा नहीं है कि तमाम सरकारी विभाग तंगहाली से जूझ रहे हैं। बहुत से विभागों में अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग बजट होता है। इसमें बिजली का बिल भी शामिल है। लेकिन, ज्यादातर विभाग समय पर बिल का भुगतान करने में आनाकानी करते हैं। इसके चलते बकाया राशि बढ़ती जाती है और एक समय बाद ऐसा अमाउंट सामने आता है जिसे एक साथ कवर करना मुश्किल हो जाता है। देर-सवेर भुगतान हो भी जाए तो पावर कंपनी को तब तक नुकसान उठाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

पिता ने अपनी ही बेटी के साथ की दरिंदगी, मासूम पुलिस से बोलीं- बंधक बनाया और तीन महीने तक..



पावर कंपनी के टॉप-10 बकायादार ये हैं…

1. नगरीय निकाय: 764.65 करोड़
2. पंचायत व ग्रामीण विकास: 269.40 करोड़
3. स्कूल शिक्षा विभाग: 73.14 करोड़
4. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी: 62.52 करोड़
5. चिकित्सा विभाग: 57.86 करोड़
6. गृह विभाग: 30.90 करोड़
7. महिला एवं बाल विकास: 19.63 करोड़
8. आदिम जाति कल्याण: 12.95 करोड़
9. राजस्व विभाग: 10.23 करोड़
10. आवास एवं पर्यावरण: 9.90 करोड़
(इसके अलावा 40 से ज्यादा विभागों पर 68.77 करोड़ रुपए बकाया हैं)

बकाया राशि का विभागों से भुगतान करवाने के लिए मंत्रालय और सचिव स्तर पर फाइल चलाई गई है। इसके अलावा अभियान के जरिए भी निचले स्तर पर रिकवरी की कार्रवाई की जा रही है।
– मनोज खरे, एमडी, छत्तीसगढ़ पावर कंपनी

Hindi News / Raipur / पावर कंपनी को लगा 1380 करोड़ का झटका… 50 से ज्यादा सरकारी विभागों में चला रहे फ्री का मीटर, अब तक नहीं भरे बिजली बिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.