रायपुर

छत्तीसगढ़ी तिहार के रंग… CM हाउस में मनाया जा रहा त्योहार, मुख्यमंत्री बघेल पत्नी समेत हुए शामिल, देखें तस्वीरें

Tija Pora Festival 2023: छत्तीसगढ़ में आज खरीफ फसल की जुताई-बुवाई का उत्सव पोरा बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा हैं।

Sep 14, 2023 / 01:39 pm

Khyati Parihar

1/4

Tija Pora Festival 2023: छत्तीसगढ़ में आज खरीफ फसल की जुताई-बुवाई का उत्सव पोरा बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा हैं। घरों में तिहार मनाने की तैयारियां एक दिन पहले शुरू हो गई थीं।

2/4

Tija Pora Festival 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजधानी रायपुर स्थित निवास में इस खास पर्व को लेकर भव्य आयोजन आयोजित किया गया हैं। जहां वह सपरिवार शामिल होने पहुंचे।

3/4

Tija Pora Festival 2023: मुख्यमंत्री ने उत्साह के साथ सभी का अभिवादन स्वीकारा और तीजा-पोरा तिहार की बधाई दी। उन्होंने सपरिवार समेत भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा-अर्चना किए।

4/4

Tija Pora Festival 2023: पोरा तिहार के विशेष अवसर पर की किसानों के महत्वपूर्ण औजार हल और नांदी बैला की पूजा। इसके साथ ही किसानों सहित प्रदेश की खुशहाली की कामना की जाती हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / छत्तीसगढ़ी तिहार के रंग… CM हाउस में मनाया जा रहा त्योहार, मुख्यमंत्री बघेल पत्नी समेत हुए शामिल, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.