रायपुर

पढ़े- लिखे योग्य युवाओं को राजनीतिक पार्टी दे महत्व, तभी होगी स्वच्छ राजनीति

Chhattisgarh News: वाकई में आज की राजनीति निम्न स्तर की होने लगी है। भ्रष्ट और बाहुबलियों की राजनीति में दखल के चलते अच्छे, पढ़े-लिखे योग्य प्रोफेशनल लोग राजनीति में कदम रखने से कतराते हैं।

रायपुरAug 05, 2023 / 11:15 am

Khyati Parihar

पढ़े- लिखे योग्य युवाओं को राजनीतिक पार्टी दे महत्व, तभी होगी स्वच्छ राजनीति

Chhattisgarh News: रायपुर। वाकई में आज की राजनीति निम्न स्तर की होने लगी है। भ्रष्ट और बाहुबलियों की राजनीति में दखल के चलते अच्छे, पढ़े-लिखे योग्य प्रोफेशनल लोग राजनीति में कदम रखने से कतराते हैं। राजनीतिक पार्टियों को स्वच्छ राजनीति के लिए योग्य, प्रशिक्षित और पढ़े-लिखे युवाओं को अधिक से अधिक मौका देने की जरूरत है।
राजनीति में महिलाओं को 50% महत्व मिले

ईमानदार, योग्य और संवेदनशील युवाओं के राजनीति में आने से हर सेक्टर में विकास होगा। ये विचार महंत लक्ष्मी नारायण दास कॉलेज रायपुर के छात्र-छात्राओं ने पत्रिका के जनप्रहरी संवाद कार्यक्रम में रखे। कार्यक्रम कॉलेज में शुक्रवार को हुआ। कॉलेज की छात्राओं ने कहा, राजनीति में पढ़ी-लिखी युवतियों को 50 प्रतिशत टिकट दिया जाना चाहिए। तभी राजनीति स्वच्छ रहेगी। राजनीतिक दलों को गैर राजनीतिक युवतियों को अधिक महत्व देना चाहिए। जो युवतियां अपने दम पर राजनीति में आती हैं, उनमें कुछ करने की इच्छा रहती है।
यह भी पढ़ें

CG VYAPAM RESULT 2023: व्यापमं ने जारी किया PET- PPHT समेत 9 प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे, सबसे पहले चेक करें यहां

स्टूडेंट बोले

– राजनीतिक दलों को अब समय के साथ अपनी पॉलिसी में बदलाव करना चाहिए। अब मतदाताओं में राजनीतिक चेतना आ गई है। अब लोग सोच-समझकर वोट करने लगे हैं। – विनय महिपाल, छात्र
– राजनीतिक दलों को परिवारवाद से दूर रहकर गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं और जुझारू, सक्रिय युवाओं को टिकट देने पर विचार करना चाहिए। – अगणित पाल, छात्र

– राजनीतिक पार्टियों को चुनाव में 50 महिलाओं को टिकट देना चाहिए। ताकि महिलाएं राजनीति में आकर बराबरी की भूमिका निभा सके। – दीपा चटर्जी, छात्रा
– राजनीति तभी स्वच्छ हो सकती है, जब हम खुद अच्छे लोगों का चुनाव करें। अच्छे लोग राजनीति में आएंगे तो सिस्टम भी अच्छा रहेगा। – मुस्कान जैन, छात्रा

– राजनीतिक दलों को ऐसे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहिए, छात्र राजनीति से जुड़े हुए हो। क्योंकि जो युवा छात्र राजनीति से जुड़े रहते हैं, उनमें भ्रष्ट सिस्टम से लडऩे का जज्बा रहता है। – आशीष विश्वास, छात्र
– आज राजनीति जिस दिशा में जा रही है, उसमें सुधार की बहुत जरूरत है। लोगों को पढ़े-लिखे, शिक्षित और साफ-सुथरी छवि वाले को ही चुनकर भेजना चाहिए। – हर्ष शर्मा, छात्र

यह भी पढ़ें

बगैर लाइसेंस के खाद बेचना पड़ा भारी, कृषि विभाग ने की ये बड़ी कार्रवाई….दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

Hindi News / Raipur / पढ़े- लिखे योग्य युवाओं को राजनीतिक पार्टी दे महत्व, तभी होगी स्वच्छ राजनीति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.