रायपुर

सुरक्षाकर्मी बनकर नशे की गोलियां बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

– सुरक्षाकर्मी बनकर बेचता था नशे की गोलियां, गिरफ्तार- पुलिस का ऑपरेशन क्लीन: 360 गोलियां बरामद

रायपुरDec 07, 2020 / 08:23 pm

Ashish Gupta

,,

रायपुर. पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत सुरक्षाकर्मी बनकर नशे की गोलियां बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 300 से अधिक नशे की गोलियां बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक गोलबाजार बिजली ऑफिस के पास एक व्यक्ति नशे की गोलियां बेच रहा था।

कोरोनाकाल के दौर में शादी अटेंड कर रही हैं, तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा। और राजातालाब निवासी शेख मुख्तियार को पकड़ा। आरोपी एक सिक्युरिटी कंपनी में काम करता है। उसके पास से 360 प्रतिबंधित नाइट्रो-10 की गोलियां बरामद हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

महिला कृषक का समूह हल्दी और अदरक की फसल लगाकर हो रहीं मालामाल

बड़ा सवाल: कहां से आ रही गोलियां
शहर में नशे की गोलियां और कफ सिरप का अवैध धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत कई तस्कर पकड़े जा चुके हैं। इससे साबित हो चुका है कि बड़े पैमाने पर नशे की गोलियां खपाई जा रही है। ये गोलियां कौन खपा रहा है और कहां से सप्लाई हो रही है? पुलिस को स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा है। इससे सप्लाई नेटवर्क नहीं टूट पा रहा है।

Hindi News / Raipur / सुरक्षाकर्मी बनकर नशे की गोलियां बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.