scriptबाबा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, आधा दर्जन टीमें लगीं पीछे, इसलिए बार-बार बदल रहे हैं जगह | Police tightened the noose on Baba Kalicharan for hate speech | Patrika News
रायपुर

बाबा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, आधा दर्जन टीमें लगीं पीछे, इसलिए बार-बार बदल रहे हैं जगह

महात्मा गांधी पर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रायपुर छोडऩ़े के बाद कालीचरण ट्रेन से भोपाल, फिर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद उत्तरप्रदेश में उनका लोकेशन मिला।

रायपुरDec 29, 2021 / 10:36 pm

Ashish Gupta

sant_kalicharan_latest_news.jpg

बाबा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, आधा दर्जन टीमें लगीं पीछे, इसलिए बार-बार बदल रहे हैं जगह

रायपुर. महात्मा गांधी पर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रायपुर छोडऩ़े के बाद कालीचरण ट्रेन से भोपाल, फिर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद उत्तरप्रदेश में उनका लोकेशन मिला। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला है। महाराज का लोकेशन बार-बार बदल रहा है।
रायपुर रेलवे स्टेशन से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ट्रेन का पता कर लिया है। इसके बाद उसी रूट पर आगे बढ़ रही है। पुलिस आधा दर्जन टीमें उनकी तलाश में लगी है। इसके अलावा पुलिस ने दूसरे राज्यों की पुलिस को कालीचरण के हेटस्पीच वाला वीडियो शेयर करके उनकी घेराबंदी करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि रावणभाठा में आयोजित धर्मसंसद में रविवार को कालीचरण महाराज ने गांधीजी पर अश्लील शब्द का प्रयोग करते हुए प्रतिकूल टिप्पणी की थी। इसकी तीखी प्रतिक्रिया हुई। और महाराज के खिलाफ टिकरापारा थाने में अपराध दर्ज कराया गया है। इसके बाद से उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी है।

आश्रम में नहीं मिले
कालीचरण महाराज का महाराष्ट्र के अकोला में आश्रम है। पुलिस ने अकोला में भी उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। महाराज आश्रम में नहीं पहुंचे। उनके खिलाफ रायपुर, अकोला और पुणे में अपराध दर्ज हुआ है। पुणे में 19 दिसंबर को इसी तरह की हेटस्पीच दी थी। रायपुर में उनके खिलाफ एफआईआर होने के बाद पुणे पुलिस महाराज के खिलाफ केस दर्ज किया।

हवाई टिकट थी, लेकिन ट्रेन से हुए रवाना
कालीचरण महाराज को 27 दिसंबर को हवाईमार्ग से लौटना था। उनके लिए आयोजकों ने हवाई टिकट की व्यवस्था की थी, लेकिन अचानक माहौल बिगडऩे पर 26 दिसंबर को ट्रेन से रवाना हो गए हैं।

पीए का मोबाइल चालू
कालीचरण के पीए ईश्वर बाबू का मोबाइल चालू है। बताया जाता है कि घटना के बाद कालीचरण महाराज कहीं और उनका पीए कहीं और है। दोनों अलग-अलग हो गए हैं। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

Hindi News / Raipur / बाबा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, आधा दर्जन टीमें लगीं पीछे, इसलिए बार-बार बदल रहे हैं जगह

ट्रेंडिंग वीडियो