आश्रम में नहीं मिले
कालीचरण महाराज का महाराष्ट्र के अकोला में आश्रम है। पुलिस ने अकोला में भी उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। महाराज आश्रम में नहीं पहुंचे। उनके खिलाफ रायपुर, अकोला और पुणे में अपराध दर्ज हुआ है। पुणे में 19 दिसंबर को इसी तरह की हेटस्पीच दी थी। रायपुर में उनके खिलाफ एफआईआर होने के बाद पुणे पुलिस महाराज के खिलाफ केस दर्ज किया।
हवाई टिकट थी, लेकिन ट्रेन से हुए रवाना
कालीचरण महाराज को 27 दिसंबर को हवाईमार्ग से लौटना था। उनके लिए आयोजकों ने हवाई टिकट की व्यवस्था की थी, लेकिन अचानक माहौल बिगडऩे पर 26 दिसंबर को ट्रेन से रवाना हो गए हैं।
पीए का मोबाइल चालू
कालीचरण के पीए ईश्वर बाबू का मोबाइल चालू है। बताया जाता है कि घटना के बाद कालीचरण महाराज कहीं और उनका पीए कहीं और है। दोनों अलग-अलग हो गए हैं। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।