रायपुर

साइबर ठगों की तलाश में पुलिस की दूसरे राज्यों में सर्चिंग

Raipur Cyber Crime: साइबर ठगों की तलाश में पुलिस की टीमें दूसरे राज्यों में सर्चिंग चला रही है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों में आरोपियों की तलाश हो रही है।

रायपुरOct 16, 2023 / 11:08 am

Khyati Parihar

साइबर ठगों की तलाश में पुलिस की दूसरे राज्यों में सर्चिंग

रायपुर। CG Cyber Crime: साइबर ठगों की तलाश में पुलिस की टीमें दूसरे राज्यों में सर्चिंग चला रही है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों में आरोपियों की तलाश हो रही है। पिछले दिनों विधानसभा थाने में साइबर ठगी के दो बड़े मामले सामने आए थे। ठगों ने स्क्रैप कारोबारी को शेयर मार्केट में निवेश से फायदा होने का झांसा देकर 77 लाख से ज्यादा ठग लिया है। इसी तरह एक सीए के फर्जी डिजीटल सिग्नेचर बनाकर करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन शो किया गया है। पैन कार्ड के इस्तेमाल से जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है। मामले में साइबर सेल की टीमें अलग-अलग राज्यों में भेजी गई है। हालांकि ठगों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
क्रिप्टो करेंसी वालों की भी तलाश

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 30 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने वालों का भी अब तक पता नहीं चल पाया है। एक संदेही से पुलिस पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में शामिल आरोपी पहले भी इसी तरह की ठगी कर चुके हैं। महासमुंद के सरायपाली और पिथौरा के रहने वाले हैं। आरोपियों के नेटवर्क में कई लोग शामिल हैं। इसी तरह की एक और ठगी डीडी नगर इलाके में हुई है।
यह भी पढ़ें

कलेक्टर का खसरा ब्लॉक बेअसर, बगैर लेआउट, डायवर्सन सरकारी खजाने को लाखों की चपत

मोबाइल नंबर बंद, खाता भी बंद

स्क्रैप कारोबारी से ऑनलाइन ठगी के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर इस्तेमाल हुए हैं। इसके अलावा जिन बैंक खातों में रकम जमा करवाया गया, उन खातों में भी लेन-देन बंद हो गया है। पुलिस ने उन मोबाइल नंबरों की जांच की, तो अधिकांश नंबर दूसरे राज्यों के मिले हैं। इस आधार पर पुलिस की टीमें उन राज्यों में सर्चिंग कर रही है। इसी तरह सीए के पैन नंबर से जीएसटी रजिस्ट्रेशन के मामले में भी आरोपियों के भुवनेश्वर, आसाम और हैदराबाद के मोबाइल नंबर बंद मिले हैं।
पुलिस की टीमें अलग-अलग राज्यों में आरोपियों की तलाश में लगी है। तकनीकी जांच के जरिए साइबर ठगों की पतासाजी की कोशिश की जा रही है। – दिनेश सिन्हा, डीएसपी-क्राइम, रायपुर

यह भी पढ़ें

Raipur: एम्स में लाखों का घोटाला, प्रबंधन तक नहीं पहुंची राशि

Hindi News / Raipur / साइबर ठगों की तलाश में पुलिस की दूसरे राज्यों में सर्चिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.