क्रिप्टो करेंसी वालों की भी तलाश क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 30 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने वालों का भी अब तक पता नहीं चल पाया है। एक संदेही से पुलिस पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में शामिल आरोपी पहले भी इसी तरह की ठगी कर चुके हैं। महासमुंद के सरायपाली और पिथौरा के रहने वाले हैं। आरोपियों के नेटवर्क में कई लोग शामिल हैं। इसी तरह की एक और ठगी डीडी नगर इलाके में हुई है।
मोबाइल नंबर बंद, खाता भी बंद स्क्रैप कारोबारी से ऑनलाइन ठगी के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर इस्तेमाल हुए हैं। इसके अलावा जिन बैंक खातों में रकम जमा करवाया गया, उन खातों में भी लेन-देन बंद हो गया है। पुलिस ने उन मोबाइल नंबरों की जांच की, तो अधिकांश नंबर दूसरे राज्यों के मिले हैं। इस आधार पर पुलिस की टीमें उन राज्यों में सर्चिंग कर रही है। इसी तरह सीए के पैन नंबर से जीएसटी रजिस्ट्रेशन के मामले में भी आरोपियों के भुवनेश्वर, आसाम और हैदराबाद के मोबाइल नंबर बंद मिले हैं।
पुलिस की टीमें अलग-अलग राज्यों में आरोपियों की तलाश में लगी है। तकनीकी जांच के जरिए साइबर ठगों की पतासाजी की कोशिश की जा रही है।
– दिनेश सिन्हा, डीएसपी-क्राइम, रायपुर