रायपुर

बिलासपुर से खरोरा पहुंचे छात्रों को पुलिस ने खाना खिलाया और भेजा घर

‘गुरु घासीदास विवि के विघार्थी पैदल भटकते खरोरा जा पहुंचेÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार कृष्णकुमार जायसवाल व सीएमओ सतीश यादव व थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने सभी छात्रों को कुशलतापूर्वक उनके घरों के लिए सोमवार रात को ही वाहन की व्यवस्था कर भिजवाया।

रायपुरApr 29, 2020 / 06:00 pm

ashok trivedi

बिलासपुर से खरोरा पहुंचे छात्रों को पुलिस ने खाना खिलाया और भेजा घर

खरोरा. बिलासपुर के कृषि विवि से यहां पहुंचे आठ छात्र-छात्राओं को उनके गांव के लिए रवाना कर दिया गया है। बिलासपुर से ये छात्र-छात्राएं पैदल और वाहन चालकों से लिफ्ट लेकर भूखे प्यासे यहां सोमवार को नगर के तिगड्डा चौक पर पहुंचे थे।
इस संबंध में पत्रिका ने ‘गुरु घासीदास विवि के विघार्थी पैदल भटकते खरोरा जा पहुंचेÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार कृष्णकुमार जायसवाल व सीएमओ सतीश यादव व थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने सभी छात्रों को कुशलतापूर्वक उनके घरों के लिए सोमवार रात को ही वाहन की व्यवस्था कर भिजवाया।
इन छात्रों की सहायता के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आए हैं। लेकिन पुलिस ने ऐसे बुरे दौर में भी अपनी मानवीयता और संवेदनाओं का परिचय देते हुए। दूर-दराज से यहां आए छात्रों के लिए खाने की व्यवस्था कर अब उन्हें घर पहुंचाने का नेक कार्य शुरू किया। जिसके बाद मायूस छात्रों के चेहरों पर भी खुशी लौट आई है। तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि मानव जाति पर इस खतरे के समय में पूरा देश एक है और पुलिस भी अपनी मानवीय दृष्टिकोण को सामने रख काम कर रही है। प्रशासन की पहल पर बालोद, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद के छात्रों को पुलिस की टीम द्वारा भेजा गया।
छात्रों ने प्रशासन को दिया धन्यवाद
छात्र रमेश यादव सोरर जिला बालोद ने बताया कि हम सभी बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्व विद्यालय के छात्र हैं। लॉकडाऊन का समय बढ़ते ही सभी छात्र धीरे धीरे वहां से निकल रहें हैं। बहुत कोशिश की की कोई घर पहुंचा दे पर कोई भी सामने नही आया। इसलिए पैदल ही निकलना उचित समझा। इस कारण हम सभी एक साथ वहां से निकले थे। नगर खरोरा पर वहां के अधिकारी व पुलिस ने मदद की। शासन ने उन्हें घर भेजने की सुविधा की है और भोजन भी कराया है। जिसके लिए वह पुलिस और प्रशासन के शुक्रगुजार हैं।

महाराष्ट्र से पैदल चलकर पलारी पहुंचे श्रमिक
पलारी . वैश्वीक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया प्रभावित है। भारत देश भी इससे अछूता नही है। पूरा देश लाकडाऊन है बावजूद छत्तीसगढ़ से अन्य राज्यों में काम करने के लिए गए मजदूरों का पैदल चलकर आने का सिलसिला जारी है। ब्लॉक के ग्राम कोसमंदी के पांच लोग महेंद्र घृतलहरे, भगत गेंदले, कमलनारायण मांडले, दयाशंकर मांडले, राजकुमार रात्रे जो महाराष्ट्र के जलगांव एक कंपनी में काम करने गए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते कंपनी बंद हो गई। मजदूरों के समक्ष खाने-पीने की समस्या पैदा हो गई। वे 21 अप्रैल मंगलवार पैदल ही अपने घर के लिए निकले थे, जो 28 अप्रैल मंगलवार की शाम याने आठ दिनों तक पैदल चलकर पलारी पहुंचे और इन मजदूरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाई। डॉक्टर ने चेकअप के बाद उन्हें घर में रहने को कहा है। गत दिवस भी ब्लॉक के छेरकाडीह के 25 श्रमिक पैदल दूसरे राज्य से चलकर यहां आए थे।

Hindi News / Raipur / बिलासपुर से खरोरा पहुंचे छात्रों को पुलिस ने खाना खिलाया और भेजा घर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.