रायपुर

Police Raid: बीएसयूपी आवास में तड़के 4 बजे पुलिस का छापा, 13 साल पुराने बदमाश गिरफ्तार

Police Raid: बीएसयूपी आवासों में पुलिस ने छापा मारा। इसमें दो दर्जन से ज्यादा वारंटी पकड़े गए। इसके अलावा कई संदिग्ध युवक भी दूसरों के मकान में ठहरे हुए थे।

रायपुरNov 07, 2024 / 11:29 am

Love Sonkar

Police Raid: शहर में लगातार मर्डर और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। तड़के 4 बजे शहर के बीएसयूपी आवासों में पुलिस ने छापा मारा। इसमें दो दर्जन से ज्यादा वारंटी पकड़े गए। इसके अलावा कई संदिग्ध युवक भी दूसरों के मकान में ठहरे हुए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: ED Raids: ईडी ने छत्तीसगढ़ व झारखंड में मारा छापा, सीनियर IAS अधिकारी से घर पर हुई पूछताछ

पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद चौक, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती सहित 6 थाना प्रभारियों, थानों की टीम और एसीसीयू की टीमों ने शहर के घनी आबादी और बीएसयूपी कॉलोनियों में चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने सरस्वती नगर के कुकुरबेड़ा, कोटा कॉलोनी, थाना आजाद चौक के बढ़ईपारा, आमापारा कॉलोनी, थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी भाठागांव, थाना सिविल लाइन के राजा तालाब, एक्सप्रेस-वे, थाना टिकरापारा क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी भाठागांव, संजय नगर तथा थाना तेलीबांधा के बीएसयूपी कॉलोनी में में गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति और वारंटियों की तलाश की।

किराएदारों के अलावा कई संदिग्ध मिले

छापे के दौरान पुलिस ने अलग-अलग ब्लॉक के मकानों में रहने वालों से पूछताछ की। कई संदिग्ध मिले। पुराने गुंडा-बदमाशों को अपराधों से दूर रहने की चेतावनी दी गई। किरायेदारों का सत्यापन किया गया। छापेमारी के दौरान 13 साल पुराने वारंटी सहित 11 स्थायी वारंटी व 13 गिरफ्तारी वारंट वालों को पकड़ा गया। 6 बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई। दूसरी ओर दो दर्जन से अधिक संदिग्धों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / Police Raid: बीएसयूपी आवास में तड़के 4 बजे पुलिस का छापा, 13 साल पुराने बदमाश गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.