अपराधियों के हौसले बुलंद, इंजीनियर को बचाने गयी पुलिस पर हमला कर फाड़ी वर्दी
सभी तरह की मशक्कत करने के बाद भी अभी तक ठोस सुराग पुलिस को नहीं मिला है। उद्योगपति का जल्द से जल्द पता चल जाए और वो सकुशल अपने घर लौट आए इसलिए 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है।
टेकारी और परसुडीह के पास दिखी संदेहियों की दो कार
48 घंटे से केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने उद्योगपति की तलाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया है। परसुलीडीह, पंडरी, सिलतरा, धनेली नाला, विधानसभा रोड़, और धरसींवा इलाके में लगे 43 से ज्यादा कैमरों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाले है।
परसुलीडीह स्थित स्कूल और टेकारी के पास कारोबारी की कार का फुटेज पुलिस को दिखा है। टेकारी के पास मिले फुटेज में उद्योगपति की रेंज रोवर गाड़ी के पीछे अर्टिका गाड़ी और होंडा सिटी गाड़ी जाते हुए दिखाई दे रही है। संदीपानी विद्या मंदिर स्कूल के पास जो फुटेज पुलिस को मिला है, उसमें दो संदेही गाड़ी से उतरते हुए दिखाई दे रहे है।
फैक्ट्री के अधिकारियों और करीबियों से पूछताछ
उद्योगपति के गुम होने के बाद पुलिस उसका पता लगाने के लिए अब तक 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। केस की जांच कर रहे विवेचना अधिकारियों ने बताया कि घटना के दिन उद्योगपति से फोन पर बात करने वालों को भी संदेहियों की लिस्ट में शामिल किया है। उद्योगपति के करीबियों से भी घटना के बाद पूछताछ की गई है। केस की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों का अधिकारियों ने काम बाट दिया है और सभी अपने-अपने स्तर से उद्योगपति का पता लगा रहे है।
परिजनों से लगातार संपर्क में पुलिस
उद्योगपति के गुम होने के बाद परिजन उसके अपहरण की आशंका जता रहे है। उद्योगपति के परिजनों को अभी तक कोई भी फोन या धमकी भरा खत नहीं मिला है। पुलिस लगातार उद्योगपति के परिजनों के संपर्क में है। सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में विभाग के आला अधिकारी नजर रखे हुए है और हर घंटे की रिपोर्ट केस की जांच कर रहे अफसरों से ले रहे है।
उद्योगपति की तलाश में जुटी टीम को खुद एसएसपी आरिफ शेख लीड कर रहे है और महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों को हर घंटे केस का अपडेट भेज रहे है। मीडिया से परिजनों और पुलिस ने दूरियां बना ली है।
हमारा किसी से विवाद नहीं, भाई का इंतजार है
उद्योगपति प्रवीण सोमानी के भाई सुबोध सोमानी ने पत्रिका को बताया कि बुधवार की रात 10 बजे भाई के घर ना आने की जानकारी मिली थी। फोन किया तो एक नंबर बंद बताया और दूसरे नंबर पर रिंग जा रही थी। लगातार फोन करने पर जब उसने फोन नहीं उठाया तो पुलिस को सूचना दी और रात भर दोस्तों के साथ मिलकर उसकी तलाश की। भिलाई में रहने वाले बड़े भाई को घटना की जानकारी मिली और वो रायपुर आए, तो उसके बाद दोबारा जाकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। उद्योगपति सुबोध ने भाई प्रवीण का किसी भी लेन देन और विवाद से इंकार किया है।
एमएसीएक्स में संलिप्त होने की चर्चा
उद्योगपति प्रवीण सोमानी के गुम होने के बाद कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही है। उद्योगजगत में कारोबारी का कर्ज लेने और एमसीएक्स में पैसा हारने की चर्चा जोरों में है। उद्योगपति की तलाश में जुटी टीम इन बिंदुओं को अहम मानकर इस दिशा में भी जांच कर रही है। उद्योगपति की लेन-देन किससे थी? पैसों को लेकर किसी से विवाद हुआ था या नहीं? इन बिंदुओं को भी जांच में शामिल किया गया है।
उद्योगपति प्रवीण सोमानी की तलाश में पुलिस लगी हुई है। उद्योगपति को सकुशल बरामद कर सके इसलिए ८ टीम बनी है, जो अलग-अलग बिंदुओं पर काम कर रही है। अभी तक किसी भी तरह की फिरौती कॉल नहीं आई है।
-तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
रायपुर।