यह भी पढ़ें :
ये चोरी करना पड़ गया भारी… दो युवकों की हो गई मौत, इस हालत में शव देख लोगों के उड़े होश पुलिस ने अपनाया आरोपियों का ट्रिक: आरोपियों का खौफ कम करने के लिए रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने उन्हीं के पैटर्न को अपना लिया है। पुलिस अधिकारी आरोपियों को गिरफ्त में लेने के बाद उनका माफीनामा वाला वीडियो बनवाते हैं। इस वीडियो के आरोपियों के अकाउंट से सोशल मीडिया में अपलोड किया जाता है और फिर वायरल करवाया जाता है। इस तरह से आरोपी सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक शर्मसार होते हैं।
यह भी पढ़ें :
पैसा दो और सरकारी नौकरी पाओ.. ऐसी बातों में आकर जनपद सदस्य के बेटे ने गंवाए 18.50 लाख रुपए तीन टीम करती है मॉनिटरिंग एसीसीयू की स्पेशल टीम में 10 सदस्य है। ये सदस्य तीन अलग-अलग शिफ्टों में सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करते है। मॉनीटरिंग के दौरान यदि कुछ संदिग्ध वीडियो टीम के सदस्यों को दिखता है, तो तत्काल पुलिस अधिकारियों और निकटतम थाना को सूचना देकर आरोपियों पर एक्शन लिया जाता है उनके अकाउंट से वीडियो को डिलिट करवाकर माफीनामा वाला वीडियो अपलोड किया जाता है।
यह भी पढ़ें :
जादू-टोना का शक… सोए हुए पति को उतारा मौत के घाट, जान बचाकर भागी पत्नी हथियार के साथ वीडियो, कार्रवाई आजाद चौक थाना क्षेत्र में पिछले दिनों समुदाय विशेष के जुलूस में कट्टा, चाकू और तलवार लिए कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ। मामले की जानकारी पुलिस को हुई, तो रात भर में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया और उन पर कार्रवाई की गई। आरोपियों का माफीनामा वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में पुलिस ने अपलोड कराया।
स्टंट वीडियो पर पुलिस का एक्शन नया रायपुर में बाइक में स्टंट करने वाले पांच युवकों का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस टीम ने वीडियो की जांच की और वीडियो के आधार पर आरोपियों को पकड़कर मोटर वीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बाइकर का माफीनामा वाला वीडियो भी पुलिस ने उनके अकाउंट से अपलोड कराया है।
यह भी पढ़ें :
11 हाथियों के दल ने शहर में मचाया आतंक… कुचलकर महिला की मौत, लोगों में दहशत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक जांच की जा रही है। गलत वीडियो अपलोड करके माहौल बिगाड़ने वाले 163 आरोपियों पर सात महीने में कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
-गिरीश तिवारी, प्रभारी, एसीसीयू