रायपुर

बेहोशी की दवा देकर सराफा कारोबारियों को ठगने वाले अभी तक फरार, पश्चिम बंगाल में मिला लोकेशन

सराफा कारोबारियों को ठगने वाले नहीं पकड़े गए, दो युवक थे शामिल

रायपुरDec 22, 2019 / 10:04 pm

CG Desk

बेहोशी की दवा देकर सराफा कारोबारियों को ठगने वाले अभी तक फरार, पश्चिम बंगाल में मिला लोकेशन

रायपुर । सराफा दुकान में कारीगरी करने के नाम पर लाखों रुपए का सोना लेकर फरार होने वाले ठगों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। आरोपियों का लोकेशन पश्चिम बंगाल के मिदनापुर इलाके में मिला है। इसके बाद से पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि सदरबाजार स्थित अनूप ज्वेलर्स के महावीर जैन जेवर बनाने का काम अपने वर्कशॉप में करवाते थे। उनके वर्कशाप में चार कारीगर थे, जो जेवर बनाने का काम करते थे। एक कारीगर उप्पल सावंत करीब एक सप्ताह पहले ही आया था।
सभी कारीगर एक साथ ही रहते हैं। रात में खाने में उप्पल ने कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया। उसने खाना नहीं खाया। बाकी उसके तीन साथियों ने खाना खाया। इससे वे गहरी नींद में चले गए। इसके बाद रात करीब 3.45 बजे वह उठा और वर्कशॉप से आधा किलो सोना चुराकर फरार हो गया था। उसका आज तक पता नहीं चला है।
सीसीटीवी फुटेज मिला
वर्कशॉप के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है। इसमें आरोपी के जाते हुए फुटेज मिला है। कोतवाली पुलिस मामले में जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मामले में उप्पल के अलावा एक और कारीगर शामिल है। और घटना के बाद से दोनों शहर छोड़कर चले गए हैं।
ढाई किलो सोने का भी पता नहीं चला
इससे पहले भी तीन लोगों ने चार सुनारों से ढाई किलो सोना ठग लिया था। इसमें दो आरोपी पकड़े गए थे, लेकिन ढाई किलो सोने का आज तक पता नहीं चल पाया है। मामले में दो आरोपी पकड़े गए, लेकिन पुलिस उनसे ठगी के जेवर बरामद नहीं कर सकी है।

वर्जन
आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी है। ढाई किलो सोना वाले मामले में भी तीसरे आरोपी की तलाश है।
डीसी पटेल, सीएसपी-कोतवाली, रायपुर

Click & Read More Chhattisgarh News .

फोन में ऐसा क्या हुआ की जवान युवती को करना पड़ा सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
ट्रेनों में अब नहीं आएगी बदबू, भारतीय रेलवे करने जा रहा ये नई व्यवस्था

Hindi News / Raipur / बेहोशी की दवा देकर सराफा कारोबारियों को ठगने वाले अभी तक फरार, पश्चिम बंगाल में मिला लोकेशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.