रायपुर

Breaking News: 15 दिन बाद उद्योगपती प्रवीण सोमानी की घर वापसी, पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश से किया बरामद

Praveen Somani missing Case: अवंति विहार निवासी इस्पात कारोबारी प्रवीण सोमानी(46) का सिलतरा में सोमानी प्रोसेसर के नाम से स्टील फैक्ट्री है। रोज की तरह बुधवार शाम करीब 6 बजे फैक्ट्री से अपनी लाल रंग की रेंज रोवर कार सीजी 10 एएल 9637 से अपने घर के लिए निकले थे लेकिन रात 9.30 बजे तक वे घर नहीं पहुंचे।

रायपुरJan 22, 2020 / 08:29 pm

Karunakant Chaubey

Breaking News: 15 दिन बाद उद्योगपती प्रवीण सोमानी की वापसी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश से किया बरामद

रायपुर. Praveen Somani missing Case: छत्तीसगढ़ के उद्योगपति प्रवीण सोमानी को छत्तीसगढ़ और बिहार पुलिस ने एक जॉइंट ओप्रशन में बिहार से बरामद कर लिया। उद्योगपति प्रवीण सोमानी बीते 8 जनवरी को सिलतरा इलाके से घर लौटते समय अचानक गायब हो गए थे।

Whatsapp ग्रुप में भाजपा नेताओं के खिलाफ अश्लील टिपण्णी से मचा बवाल, विधायक ने दर्ज करवाया FIR

ये है पूरा मामला

अवंति विहार निवासी इस्पात कारोबारी प्रवीण सोमानी(46) का सिलतरा में सोमानी प्रोसेसर के नाम से स्टील फैक्ट्री है। रोज की तरह बुधवार शाम करीब 6 बजे फैक्ट्री से अपनी लाल रंग की रेंज रोवर कार सीजी 10 एएल 9637 से अपने घर के लिए निकले थे लेकिन रात 9.30 बजे तक वे घर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने कॉल किया, तो नंबर बंद मिला।

इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से पुलिस कारोबारी की तलाश में लगी है, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस को कारोबारी के अपहरण की आशंका थी । उनकी कार के पास दो संदिग्ध कार भी सीसीटीवी फुटेज में दिखी थी। उनका दोनों मोबाइल विधानसभा इलाके में सड़क किनारे पड़ा मिला था। बाद में उनकी कार को दूसरे लोकेशन से बरामद किया किया गया था।

ये भी पढ़ें: VIDEO: वायरल दादी: जब हम बूढ़े होंगे, हाथ पांव जूड़े होंगे, दवाईयों के पूड़े होंगे, पैसा बर्बाद करेंगे, जवानी याद करेंगे…

Hindi News / Raipur / Breaking News: 15 दिन बाद उद्योगपती प्रवीण सोमानी की घर वापसी, पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश से किया बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.