यह भी पढ़ें
कोरोना के बाद आयुर्वेद बना सहारा, मरीजों की जड़ी-बूटियों से कर रहे इलाज, वैज्ञानिकों का ये है कहना
कंपनी मालिक जेल में विजय जिस कोल कंपनी में कैशियर है, उसके मालिक सुनील अग्रवाल को ईडी ने कोल घोटाले में जेल भेजा है। (cg raipur news hindi) कोल कारोबार से जुड़े लोगों में अक्सर लेन-देन को लेकर विवाद होते रहता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। पांच साल हो गए राजातालाब निवासी यावर अली के ऑफिस में वर्ष 2018 में रात करीब 9.30 बजे अज्ञात शूटरों ने फायरिंग की थी। इसका बुलेट पुलिस को ऑफिस के छत में मिला भी था। (raipur news today) इस मामले में आज तक शूटरों का पता नहीं चल पाया है। (chhattisgarh news) यावर ने उस समय अज्ञात लोगों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था। हालांकि यह घटना केवल डराने के लिए था या फिर किसी और मकसद से? इसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें