रायपुर

पुलिस महकमे फिर होने वाली है बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,जेल डीजी वीके सिंह की इसी महीने होगी विदाई

तबादले के साथ ही 3 नए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को महानिदेशक बनाए जाने की घोषणा किए जाने के संकेत मिले है।

रायपुरNov 05, 2019 / 09:13 pm

Karunakant Chaubey

पुलिस महकमे फिर होने वाली है बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,जेल डीजी वीके सिंह की इसी महीने होगी विदाई

रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस में जल्दी ही फिर एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होगी। इसमें पुलिस मुख्यालय से लेकर मैदानी इलाके में तैनात करीब 10 अफसरों के प्रभावित होंगे। इसमें 6 पुलिस अधीक्षक और एक महानिरीक्षक का नाम बताया जा रहा है। उनके तबादले के साथ ही 3 नए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को महानिदेशक बनाए जाने की घोषणा किए जाने के संकेत मिले है।

मां-बाप ने जिसे दुत्कार दिया उसे अपनाने इटली से आये पति-पत्नी, पोलियों बन गया था अभिशाप

गृहविभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीजी बनाए जाने के बाद उन्हें नई जम्मेदारी सौंपी जाएगी। साथ ही फेरबदल भी किया जाएगा। बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा डीजी के तीन पदों का प्रस्ताव केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को भेजा गया था।

पिता पहले ही छोड़ चुके हैं साथ, मां के कैंसर के इलाज के लिए गरीबी से लड़ाई लड़ रहा है कैलाश

लेकिन पद स्वीकृत नहीं होने के कारण सूची को खारिज कर दिया गया था। साथ ही नए सिरे से प्रस्ताव भेजने कहा गया था। बताया जाता है कि जेल डीजी वीके सिंह के सेवानिवृति को देखते हुए एक बार फिर से कवायद चल रही है।
जेल डीजी की होगी विदाई

भारतीय पुलिस सेवा 1987 बैज के महानिदेशक विनय कुमार सिंह की इसी महीने विदाई होगी। इस समय वे डीजी नगर सेना, जेल एवं सुधारात्मक सेवा के पद पर पदस्थ है। उनके सेवानिवृत होने के बाद डीजी का एक पद फिर से रिक्त हो जाएगा।

सीडी काण्ड की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं रोक, भूपेश बघेल से पूछा- क्यों ना दूसरे राज्य में ट्रांसफर कर दें केस

इसे देखते हुए राज्य सरकार 3 डीजी के तीन पदों पर विचार करने के लिए विभागीय पदोन्नति समिती(डीपीसी) की बैठक बुलवाएगी। बता दें कि सेटअप के अनुसार डीजी के दो पद स्वीकृत है। इसमें एक डीजीपी और एक डीजी का पद शामिल है। वहीं नियमानुसार एक्स कैडर में डीजी के पद पर दो अफसर को नियुक्त किया जा सकता है।

जुनेजा भी दौड़ में शामिल

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा इस महीने डीजी के लिए पात्र हो जाएगें। इसे देखते हुए डीजी के तीन रिक्त पदों के लिए उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा। इस सूची में संजय पिल्लै और आरके विज के नाम बताए जाते है। इसे अंतिम रूप देने के बाद केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

सर्वोच्च न्यायलय ने सरकार को लगाईं फटकार, कहा- लोगों की निजता बची ही नहीं

इसके पहले भी तीन लोगों को डीजी बनाए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया था। लेकिन,पद स्वीकृत नहीं होने के कारण इसे खारिज कर दिया गया था। बता दें कि इस सूची में संजय पिल्लै, आरके विज और मुकेश गुप्ता के नाम शामिल थे। इसमें से मुकेश गुप्ता को निलंबित किए जाने के बाद अब डीपीसी की बैठक में उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को ताशकंद जाने के लिए मनाया और उन्हें वहां भेजकर जहर दे दिया- पायल रोहतगी

Hindi News / Raipur / पुलिस महकमे फिर होने वाली है बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,जेल डीजी वीके सिंह की इसी महीने होगी विदाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.