रायपुर

ऑटो में ही करने लगे थे ये गन्दा काम, जब पुलिस ने पकड़ा

पुलिस के मुताबिक सोमवार को दोपहर झूलेलाल चौक में सवारी ऑटो सीजी 04 टी 0422 संदिग्ध रूप से खड़ी थी। उसमें मोहम्मद इरफान, अमीन खान और सरताज सवार थे। पुलिस ने ऑटो की तलाश ली, तो उसमें गांजे (Marijuana) के तीन अलग-अलग पैकेट मिले

रायपुरJun 10, 2019 / 10:00 pm

Karunakant Chaubey

ऑटो में ही करने लगे थे ये गन्दा काम, जब पुलिस ने पकड़ा

रायपुर. दो अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास दस किलो से अधिक गांजा (Marijuana) बरामद हुआ है। तीनों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को दोपहर झूलेलाल चौक में सवारी ऑटो सीजी 04 टी 0422 संदिग्ध रूप से खड़ी थी। उसमें मोहम्मद इरफान, अमीन खान और सरताज सवार थे। पुलिस ने ऑटो की तलाश ली, तो उसमें गांजे (Ganja) के तीन अलग-अलग पैकेट मिले। कुल 6 किलो 480 ग्राम गांजा पुलिस ने जब्त किया। तीनों आरोपी राजातालाब के रहने वाले हैं।
दुर्ग-भिलाई ले जा रहा था गांजा

एक अन्य घटना में आरंग पुलिस ने बाइक सवार को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा। आरोपी महासमुंद से गांजा (Ganja) दुर्ग-भिलाई ले जा रहा था। आरंग पुलिस के मुताबिक प्रताप सैनिक अपनी मोटरसाइकिल सीजी 07 एचबी 4439 से आरंग की ओर आ रहा था। पुलिस ने आरंग तिराहे पर उसे रोककर तलाशी ली तो उसकी बाइक में 5 किलो गांजा (Marijuana) मिला। पुलिस ने उसे नारकोटिक्स के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

Hindi News / Raipur / ऑटो में ही करने लगे थे ये गन्दा काम, जब पुलिस ने पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.