इसमें 182 वाहन चालक नशा करके ड्राइव करते मिले। उनके खिलाफ पुलिस ने मोटर वीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसमें दोपहिया और चौपहिया वाहन (Raipur police abhiyan) चालक शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि हर शनिवार की रात पुलिस देर रात तक चेकिंग अभियान चलाती है।
अवैध पार्किंग में खड़े 268 वाहनों पर जुर्माना इधर, रविवार को यातायात पुलिस रिंग रोड के सर्विस लेन में अवैध रूप से वाहन खड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें रिंग रोड नंबर-1 में जोरा ओवरब्रिज से ग्राम चंदनडीह तक, रिंग रोड नंबर-2 में टाटीबंध चौक से भनपुरी तिराहा होकर सिलतरा तक सर्विस लेन में (Raipur police operation) अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 268 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।