रायपुर

हर माह 3 हजार रुपए पाने के लिए किसानों को अभी करना होगा ये काम, समय निकल गया तो..

PM Kisan Maan-Dhan Yojana: मोदी सरकार 3 हजार रुपए (PMKMY) उनके खाते में जमा करेगी (PM Yojana)।

रायपुरSep 17, 2019 / 06:11 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के किसानों के लिए एक और नई योजना की शुरूआत (Farmer pension scheme) की है। किसानों को सरकार हर साल 6 हजार रुपए देने के साथ ही अब देश के सभी किसानों को एक (PM Yojana) निश्चित समय के बाद हर माह मोदी सरकार 3 हजार रुपए (PM Kisan Maan-Dhan Yojana) उनके खाते में जमा करेगी। इसे लेकर देश के ग्रामीण अंचलों के किसानों काफी उत्साह (PMKMY) नजर आ रहा है। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ एक निश्चित उम्र तक ही लिया जा सकता है अगर समय निकल गया तो आप योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।

महासमुंद जिले के किसानों में दिख रहा उत्साह

दरअसल हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Kya hai nai yojana) की। मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि के साथ-साथ किसान मानधन पेंशन योजना की शुरूआत की है। जिसका देश के सभी ग्रामीण अंचलों में पंजीयन करवाने की प्रक्रिया चल रही है। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अब तक 11502 किसानों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। आपको बता दें कि ये आंकड़े 1 सितंबर तक की है। ताजा आंकड़ें अभी नहीं मिले है।

जानिए योजना के बारे में

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना (PM Modi ki nai Yojana) 18 से 40 वर्ष के किसान ही इस योजना का फायदा ले सकते हैं। इसमें आपको 55 से 200 रुपए प्रति महीने किसानों को अंशदान देना होगा। किसाना अपनी आयु के आधार पर धनराशि का निर्धारण करेगा। किसान द्वारा दी जाने वाले राशि के बराबर की धनराशि का योगदान केंद्र सरकार करेगी।

Hindi News / Raipur / हर माह 3 हजार रुपए पाने के लिए किसानों को अभी करना होगा ये काम, समय निकल गया तो..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.