रायपुर

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर नया अपडेट, अब 7 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ऋण

PM Surya Ghar Yojana: सीएसपीसी के एमडी ने बैंकर्स मीटिंग ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए 7 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलेगा।

रायपुरSep 27, 2024 / 12:32 pm

Laxmi Vishwakarma

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को आसान बनाने और आम जनता की पहुंच में लाने के लिए उपभोक्ताओं को 7 फीसदी ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। गुरुवार को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के अध्यक्ष पी दयानंद के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने बैंकर्स की बैठक ली, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने में सहमति जताई।
बैठक में कार्यपालक निदेशक आरएपाठक, संदीप वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमडी बडग़ैया, पीवी सजीव, अतिरिक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क उमेश कुमार मिश्र और अधीक्षण अभियंता एन. बिम्बिसार और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

PM Surya Ghar Yojana: 2027 तक 1 लाख रूफ टॉप लगाने का लक्ष्य

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रदेश में 2027 तक एक लाख रूफ टॉप पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। वहीं, 2024-25 में 25 हजार घरों में रूफ टॉप पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अब तक 6 हजार घरों में रूफ टॉप पावर प्लांट लगाए जा चुके हैं। इस दिशा में सकारात्मक वातावरण बनाने तथा उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने में कोई तकलीफ न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश उच्चाधिकारियों ने दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Ghar Ghar Solar : टाटा पावर सोलर रिन्यूएबल एनर्जी आंदोलन में सबसे आगे

बैंकर्स को दिए जा चुके निर्देश

सरकारी क्षेत्र के बैंकर्स ने बताया कि उन्हें 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 3 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए ऋण देने के निर्देश प्राप्त हो चुके है।
बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं को सरलता के साथ ऋण प्रदान करने के इंतजाम किए गए हैं। निजी बैंकों को भी अपने-अपने मुख्यालय स्तर से भारत सरकार की इस योजना में सहयोग करने और 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण सुविधा देने की पहल करने को कहा गया है।

78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी

PM Surya Ghar Yojana: 3 किलोवाट के सोलर प्लांट में लगभग 1.45 लाख रुपए की लागत आएगी। केंद्र सरकार पीएम सूर्य योजना के अंतर्गत 78 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान करेगी। शेष 67 हजार रुपए बैंक से सस्ते ब्याज दर में उपलब्ध कराने की सरकार की योजना है।
घरेलू परिवारों के लिए लागू सब्सिडी में एक किलोवाट क्षमता पर 30 हजार रुपएए दो किलोवाट पर 60 हजार और तीन किलोवाट के लिए कुल 78 हजार रुपए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Hindi News / Raipur / PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर नया अपडेट, अब 7 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ऋण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.