23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बिलासपुर में पीएम मोदी की जनसभा, छत्तीसगढ़ को मिली 33700 करोड़ की सौगाते

CG News: पीएम ने अपने 33 मिनट के संबोधन में कांग्रेस की नीति और नियत पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, राज्य निर्माण के पहले कांग्रेस के राज में विकास का काम नहीं होता था, जो होते भी थे, उसमें घोटाले कर देते थे।

2 min read
Google source verification
CG News: बिलासपुर में पीएम मोदी की जनसभा, छत्तीसगढ़ को मिली 33700 करोड़ की सौगाते

CG News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन रविवार को बिलासपुर जिले के मोहभट्टा ग्राउंड से छत्तीसगढ़ को 33700 करोड़ के विभिन्न लोकार्पण और शिलान्यास की सौगात दी है। पीएम ने अपने 33 मिनट के संबोधन में कांग्रेस की नीति और नियत पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, राज्य निर्माण के पहले कांग्रेस के राज में विकास का काम नहीं होता था, जो होते भी थे, उसमें घोटाले कर देते थे। कांग्रेस को कभी विकास की चिंता नहीं रही।

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 5054 करोड़ रुपए, मोदी सरकार ने केंद्रीय करों के संग्रहण में की बढ़ोतरी

आज हम विकास की योजनाओं को गांव-गांव तक ले जा रहे हैं। सुदूर इलाकों में सड़क और ट्रेन भी पहुंच रही है। पहली बार बिजली, पाइप से पानी, मोबाइल टाॅवर, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बना रहे हैं। यानी छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। पीएम मोदी ने कहा, पिछली सरकार ने गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए राशि खर्च नहीं की। हमारी सरकार गैस पाइपलाइनें बिछा रही है। इससे नए उद्योग लगने की संभावना है। उन्होंने कहा, जैसे किचन में पाइप से पानी आता है, वैसे की गैस आएगी।

जिनको कोई नहीं पूछता, उनको माेदी पूजता है

पीएम मोदी ने नक्सलवाद को लेकर सीधे तौर पर कांग्रेस की नीतियाें को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों से नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। कांग्रेस ने पिछड़े जिले घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है। कांग्रेस ने कभी आदिवासी परिवारों की सुध नहीं ली। हमने शौचालय बनाया। इलाज की चिंता की। सस्ती दवा उपलब्ध कराई। मकान दिए। सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोलने वाले आदिवासियों को भूल बैठे थे, लेकिन उनको नहीं पता जिनको कोई नहीं पूछता, उनको माेदी पूजता है।

यह सौगातें मिली

लोकार्पण:

1188 करोड़ से रेलवे की तीन परियोजनाएं

अभनपुर-मंदिर हसौद खंड से मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया

छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का 100 फीसदी विद्युतीकरण

954 करोड़ रुपए की दो सड़क परियोजना

568 करोड़ रुपए में ऊर्जा क्षेत्र की तीन परियोजना

5 करोड़ की लागत वाले विद्या समीक्षा केंद्र का शुभारंभ किया

प्रदेश के 130 पीएम श्री स्कूलों का शुभांभ्र

शिलान्यास:

1507 करोड़ रुपए की रेलवे की 7 परियोजनाएं

322 करोड़ रुपए की एक सड़क परियोजना

9791 करोड़ रुपए की ऊर्जा क्षेत्र की एक परियोजना

3497 करोड़ रुपए की तेल एवं गैस की दो परियोजनाएं

कार्य प्रारंभ:

15800 करोड़ की लागत से छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन (2x660 मेगावाट) एससीटीपीपी कोरबा

गृह प्रवेश:

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश