रायपुर

PM Modi: धनतेरस पर PM मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात, इस नए अस्पताल का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण

PM Modi: बिलासपुर संभाग के कोनी में बने सबसे बड़े सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की शुरुआत चार विभागों के ओपीडी के साथ होने वाली है। आज यानी 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे।

रायपुरOct 29, 2024 / 11:44 am

Khyati Parihar

PM Narendra Modi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन कोनी में सिम्स के नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, डिप्टी सीएम अरुण साव बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।

240 बेड का है अस्पताल

बता दें कि लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से कोनी में 10 मंजिल युक्त विशाल अस्पताल का निर्माण किया गया है। इसमें छह सुपर स्पेशलिटी के 240 बेड होंगे। हालांकि, इस नए अस्पताल के लिए अब तक स्टाफ की नई भर्ती नहीं हो पाई है। शुरुआत में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ही यहां सेवा देंगे। खास बात है कि इस नए हॉस्पिटल में न्यूरो, लिवर और हार्ट की बीमारियों का इलाज होगा। इसके लिए जल्द ही यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG By Election: उपचुनाव से पहले पोस्टर वार, BJP बोली – तुझे जीतने तो देंगे नहीं हम… तो कांग्रेस ने किया पलटवार

निर्माण में लगा 5 साल से ज्यादा का वक्त

10 मंजिला इमारत बनने में करीब 5 साल से ज्यादा का वक्त लग गया। वहीं पिछली कांग्रेस की सरकार में भी अस्पताल का काम जल्द पूरा करवाने के लिए अफसरों को फटकार लगाई गई थी। वहीं अब भाजपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भी कुछ दिन पहले अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने भी काम जल्द पूरा करने अफसरों से कहा था।

Hindi News / Raipur / PM Modi: धनतेरस पर PM मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात, इस नए अस्पताल का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.