READ MORE: 61 दिन बाद पीएम मोदी का फिर से छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए 10 खास बातें
मोदी मंच पर छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप और अन्य योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, चेक और सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे। इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी नई दिल्ली से भारतीय वायु सेवा के विमान द्वारा सुबह 10.40 बजे रायपुर आएंगे। इसके बाद नया रायपुर स्मार्ट सिटी में सुबह 10.55 बजे एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। भिलाई से लौटकर दोपहर 2.25 बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।