रायपुर

CG Election 2023: पीएम मोदी इस दिन आएंगे छत्तीसगढ़, भाजपा की दूसरी सूची करेंगे जारी….हो रही चर्चा

PM Modi will come to Chhattisgarh: भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन का समापन बिलासपुर में होगा। इस समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने 28 सितंबर को आएंगे।
 

रायपुरSep 20, 2023 / 11:25 am

Khyati Parihar

: पीएम मोदी इस दिन आएंगे छत्तीसगढ़

रायपुर। Prime Minister Modi’s visit to Bilaspur: भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन का समापन बिलासपुर में होगा। इस समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने 28 सितंबर को आएंगे।
इस दौरान बिलासपुर संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधने के लिए भाजपा एक बड़ी चुनावी सभा करेगी। इस सभा को पीएम मोदी संबोधित (PM Modi) करेंगे। बिलासपुर में सभा को लेकर जोरों पर तैयारी चल रही है। बता दें कि भाजपा ने आदिवासी वोटरों को साधने के लिए दंतेवाड़ा और जशपुर से परिवर्तन यात्रा शुरू की है, जो सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। इस दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी सभाएं भी हो रही हैं।
यह भी पढ़ें

CG Train Update: ब्लॉक से हजारों यात्री परेशान, कल से ये 24 ट्रेनें हुई रद्द….रेलवे विभाग ने जारी की सूची

भाजपा की दूसरी सूची 23 के बाद

Second list of BJP candidates after 23: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची के बाद अब उम्मीदवारों की दूसरी सूची का बेसब्री से इंतजार है। जानकारी के अनुसार भाजपा की दूसरी 23 सितंबर के बाद आ सकती है, क्योंकि फिलहाल संसद का विशेष सत्र चल रहा है। इस कारण से अभी भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 22 सितंबर के बाद ही होगी।
इसलिए भाजपा में चर्चा है कि उम्मीदवारों की दूसरी सूची 23 सितंबर के बाद ही आएगी। सूत्रों के अनुसार 12 सितंबर की रात दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ (BJP Hindi News) प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ टिकट के दावेदारों के नामों को लेकर चर्चा हुई थी।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ PSC में बेटे-बेटियों, रिश्तेदारों के सलेक्शन पर हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, हो सकता है बड़ा फैसला

chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress , CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023, chhattisgarh election2023, CG vidhan sabha election 2023, Chhattisgarh Assembly Elections 2023 , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023,cg bjp/ congress party, cg politics/ political,cg assemby election 2023,cg election campaign,cg election rally, cg election manifesto, cg state election 2023, cg party candidate bjp, cg election candidate congress,cg election candidate bjp candidate list of congress, cg candidate list congress, cg leader statement bjp, cg Congress leader statement

Hindi News / Raipur / CG Election 2023: पीएम मोदी इस दिन आएंगे छत्तीसगढ़, भाजपा की दूसरी सूची करेंगे जारी….हो रही चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.