वेलकम प्रधानमंत्री… PM Modi 2023 Raipur Visit : राज्यपाल समेत अन्य बीजेपी के नेता ने किया स्वागत: पीएम मोदी रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। यहां राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन अरुण साव सहित अन्य बीजेपी के दिग्गज नेता मोदी का स्वागत किये। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करेंगे।
जनता के मन की बातें… – महंगाई से तुरंत राहत मिले, पेट्रोल-डीजल 10 रुपए तक सस्ता हो। – ट्रेनों में सीनियर सिटीजन की सुविधाएं फिर शुरू हो। – युवाओं को नौकरी और रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें।
– किसान सम्मान निधि तीन गुना कर दें। किसानों को पेंशन देने की योजना पर भी काम करें। – केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून लाए। – रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए केंद्र में रिक्त पदों पर भर्ती का ऐलान
– बेरोजगारों के लिए कौशल उन्नयन के अलावा आर्थिक सहायता देने के लिए भी पहल होनी चाहिए। – प्राथमिक से लेकर उच्च हर स्तर पर शिक्षा बहुत महंगी होती जा रही है, इसको नियंत्रित करने के लिए कुछ करें।
– इलाज भी बहुत महंगा हो गया है, 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा अपर्याप्त है। सामान्य वर्ग के लिए भी कैशलेस जैसी कोई सुविधा आए। – सिकलसेल बहुत गंभीर समस्या है। मध्य भारत का केंद्रीय लेबर इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ में खोला जाए।
विधायकों की बात बृजमोहन: हम सुनने के लिए उत्साहित PM Modi in Raipur : भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल का कहना हैं, प्रधानमंत्री देश का मान- सम्मान विश्व में बढ़ा रहे हैं। उन्हें सुनने के लिए हम उत्साहित हैं।
विकास: महंगाई-रोजगार पर भी रखें बात PM Modi in Raipur : कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय का कहना हैं, प्रधानमंत्री से उम्मीद है कि वे महंगाई व रोजगार की समस्या पर भी अपनी बात रखेंगे।
राज्य की बहुप्रतीक्षित मांगें – विवेकानंद एयरपोर्ट में इंटरनेशनल विमान सेवा और कार्गों की सुविधा मिले। – राज्य की इकाइयों को मिले समुचित आयरन ओर। – एनएमडीसी द्वारा आयरन ओर की दर में 30 प्रतिशत छूट मिले।
– 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में मनरेगा लागू हो। – जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि देने की अवधि बढ़ाई जाए। – केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत केंद्र-राज्य वित्त पोषण का हिस्सा 75:25 हो।
कांग्रेस के प्रधानमंत्री से सवाल – 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था, लेकिन 3285 दिन बाद भी क्यों नहीं हुई कम? – अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ किसके हैं?
– मणिपुर जल रहा है केंद्र सरकार मौन क्यों? – आदिपुरुष फिल्म पर केंद्र ने बैन क्यों नहीं लगाया? – राजभवन में लंबित संशोधित आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर कब होगा?