रायपुर

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 7600 करोड़ की सौगात, 10 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

PM Modi in Raipur : रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7600 करोड़ रुपए की लागत से 10 विकास कार्यों लोकार्पण, शिलान्यास किया।

रायपुरJul 07, 2023 / 12:44 pm

Kanakdurga jha

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 7600 करोड़ की सौगात, 10 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

PM Modi in Raipur : रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7600 करोड़ रुपए की लागत से 10 विकास कार्यों लोकार्पण, शिलान्यास किया। (pm modi in cg) पीएम मोदी ने कहा कि इन विकासकार्यों से छत्तीसगढ़ के लोगों को फायदा होगा। (pm modi in raipur) साइंस कॉलेज में अयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत 4 केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव मौजूद है।
इनका हुआ लोकार्पण

– 4 लेन रायपुर-कोड़ेबोड़ खंड, लंबाई- 33 किमी, लागत- 988 करोड़ रुपए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30

– 4 लेन बिलासपुर- पथरापाली खंड, लंबाई- 53 किमी, लागत- 1261 करोड़ रुपए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130
– कोरबा स्थित इंडियन ऑयल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, क्षमता दैनिक- 17 हजार सिलेंडर, लागत 136 करोड़ रुपए।

– रायपुर- टिटलागढ़ के अंतर्गत रायपुर-खरियार रोड लाइन का दोहरीकरण, लंबाई- 103 किमी, लागत – 750 करोड़ रुपए।
– दिल्ली राजहरा- रावघाट नई लाइन परियोजना के अंतर्गत केवटी- अंतागढ़ नई रेल लाइन, लंबाई- 17 किमी, लागत- 290 करोड़ ।

इनका हुआ शिलान्यास

– रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत 6 लेन-झांकी- सरगी खंड, लंबाई 43 किमी, लागत- 1368 करोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सीडी
– रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत 6 लेन सरगी- बासनवाही खंड, लंबाई- 57 किमी, लागत – 1471 करोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सीडी

– रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत 6 लेन बासनवाही- मारंगपुरी खंड, लंबाई 25 किमी, लागत- 1307 करोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सीडी
इन कार्यों का किया शुभारंभ

– आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरण एवं अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाए।

यह भी पढ़ें

PM Modi Visit Chhattisgarh : 2 घंटे के लिए रायपुर में रुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ऐसे होगा मिनट टू मिनट का कार्यक्रम, देखें…

यह भी पढ़ें

वेलकम प्रधानमंत्री जी ! छत्तीसगढ़ पहुंचे PM मोदी, रमन सिंह समेत अन्य बड़े नेताओं ने किया स्वागत…जानिए क्या सुनना चाहती है जनता

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रायपुर एयरपोर्ट में हुआ भव्य स्वागत, देखें मिनट मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

यह भी पढ़ें

PM Modi visit Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आएंगे रायपुर, जनसभा संबोधित कर देंगे 7500 करोड़ की सौगात

Hindi News / Raipur / पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 7600 करोड़ की सौगात, 10 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.