रायपुर

PM Modi in Raipur : PM मोदी बोले- गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है…

बीजेपी का विजय महासंकल्प रैली

रायपुरJul 07, 2023 / 12:18 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है। शिलान्यास कार्याक्रम के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी विजय महा संकल्प रैली को संबोधित किया। आम सभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत छत्तीसगढ़ी से की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो करोड़ों का विकास कार्यों की सौगात दी है उससे प्रदेश में रोजगार के अवसर खुलेंगे। मुझे पता चला कि आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की एक बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जिन लोगों का निधन हुआ है मैं उनको श्रद्धाजंलि देता हूं और जो घायल हुए हैं उनके इलाज के लिए हर संभव मदद की जा रही है। जो लोग अस्पताल में हैं मैं उनके जल्द ठीक होने की कमना करता हूं।
छत्तीसगढ़ के हजारों आदिवासी गांवों तक पहुंची सड़कें

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ के हजारों आदिवासी गांवों तक सड़कें पहुंची हैं। भारत सरकार ने यहां लगभग 3,500 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इसमें से लगभग 3000 किलोमीटर की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

2 साल बाद छत्तीसगढ़ के निर्माण के 25 साल होने जा रहे हैं,छत्तीसगढ़ युवा ऊर्जा से भरा हुआ है। अगले 25 साल यहां के विकास के लिए बहुत अहम हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है..ये लोग आपका हक छीन रहे हैं।
कांग्रेस ने गंगा मइया की झूठी कसम खाई है। और ये काम सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस ने शराब बंदी की घोषणा की। लेकिन आज शराब के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया और लोगों के घर शराब पहुंचा रही है। यहां तो ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री का फार्मूला भी तय हुआ था।
छत्तीसगढ़ वो राज्य है जिसके निर्माण में बीजेपी की प्रमुख भूमिका रही है। बीजेपी ही छत्तीसगढ़ की जरूरतों को जानती है इसलिए दिल्ली से बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए पूरी ताकत लगा रही है। आज भी यहां के विकास के लिए 7000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है

Hindi News / Raipur / PM Modi in Raipur : PM मोदी बोले- गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.