PM Modi Birthday: PM मोदी वर्चुअली हुए शामिल
PM Modi Birthday: मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ । जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शामिल हुए। वहीं पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को सौगात दी। इस दौरान पीएम ने आवास योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि अंतरित करते हुए उन्हें बधाई दी। यह भी पढ़ें
Vande Bharat Express: 20 सितंबर से होगी दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत, 16 सितंबर को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के गरीब और कमजोर तबके के लोगों के जीवन में खुशहाली लाना ही उनकी सरकार का लक्ष्य रहा है। 10 सालों में हमने इस लक्ष्य को हासिल करने में शानदार सफलता अर्जित की हैं। इस मौके पर 23 हजार से अधिक शहरी परिवारों को उनके निर्मित आवासों की चाबी, आवास का पूर्णता प्रमाण पत्र, द्वार तोरण, पूजा सामग्री प्रदान किया गया।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जताया आभार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश के 5.11 लाख हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास की पहली किश्त के रूप में कुल 2044 करोड़ रुपये जारी किये और 1,66,832 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया है। छत्तीसगढ़ के लगभग 7 लाख जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखकर मन गदगद है। पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास हमें मिले हैं, ये राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।Today PM Modi Birthday: पीएम मोदी का आज जन्मदिन
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती एंव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन ( Today PM Modi Birthday) की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। एक ओर प्रधानमंत्री का जन्मदिन और दूसरी ओर प्रदेश के लाखों लोगों के आवास का सपने साकार हो रहा हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान आम आदमी की सबसे बुनियादी आवश्यकताएं हैं, लेकिन आज़ादी के कई दशक बाद भी देश के करोड़ों नागरिकों के पास स्वयं का मकान नहीं हैं। आवासहीन परिवारों के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पूरा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं, उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास छत्तीसगढ़ को मिला हैं। यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने सबसे पहला काम 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति दी थी। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हज़ार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त का अंतरण किया गया है।
इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इसमें किसी भी तरह की कोताही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएम आवास योजना में एक रुपए की भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर कार्रवाई होगी।