पीएम ने पूछा, कैसा है बेमेतरा
विस्टा प्रोजेक्ट के दौरान पीएम अधिकारी-कर्मचारियों से मिले। पीएम ने यहां सबसे पहले कविता से बात शुरू की। पूछा, आप कहां से हैं? इस पर कविता ने छत्तीसगढ़ का नाम लिया। साथ ही छोटे से गांव से निकलकर यहां तक पहुंचने की बात बताई । कविता ने हर्ष व्यक्त करते हुए पीएम से कहा कि हम यहां नया इतिहास रचने आए हैं। इस कर्तव्य पथ को नया रूप देना हमारी जिम्मेदारी है। यह जवाब सुनकर पीएम मोदी बेहद खुश हुए और कविता को शाबाशी दी।
हौसला कभी नहीं छोड़ा
कविता ने बताया कि घर की आर्थिक सहायता के लिए स्कूलिंग के दौरान ही खेतों की खुदाई के दौरान मिट्टी सिर में उठाकर ढोया। माता-पिता और भाई की सहायता की। गांव के स्कूल में 10वीं तक पढ़ी। हर साल अव्वल आती रही। 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भाटापारा में की। इसी दौरान जेईई मेंस और पीईटी की तैयारी की। जेईई में रैंक नहीं आया, लेकिन पीईटी में बेहतरीन रैंक मिला। सपना सिर्फ इंजीनियर बनना था। सिविल इंजीनियर बनने का सपना भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज से पूरा किया।