यह भी पढ़ें: कचना पीएम आवास में 40 परिवारों का रहना हो रहा मुश्किल, निगम और थाने में शिकायत के बाद भी कोई जांच नहीं पीएम आवास आवंटित कराकर किराए में देने का कारोबार करने वालों पर अब नगर निगम सख्ती करने जा रहा है। ऐसे सभी लोगों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर किराएदारों से खाली नहीं कराने पर आवंटन निरस्त कर देने की चेतावनी दी जा रही है। कचना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 फ्लैट्स ऐसे हैं, जिनमें से आधे में लोग परिवार के साथ रहते हैं और करीब 40 फ्लैट्स किराए में दे रखे हैं।
जब निगम मुख्यालय से पीएम आवास योजना के अमले को टीम जांच में लगाया गया तो उसकी परत-दर-परत खुलने लगी है। एक दिन की जांच में 17 किराएदारों को सूचीबद्ध किया गया है। बाकी फ्लैट्स में ताला लटका मिला। जांच टीम के कर्मचारियों का कहना था कि कई किराएदार काम में चले गए थे।