यह भी पढ़ें: Mahamaya Temple Corridor: छत्तीसगढ़ में काशी-विश्वनाथ और उज्जैन की तर्ज पर बनेगा महामाया मंदिर कॉरिडोर, ये प्रमुख सुविधाएं होगी विकसित… राजधानी के पंडरी थोक कपड़ा बाजार में करीब साढ़े 4 एकड़ में नया कॉप्लेक्स बनने से खादी ग्राम उद्योग की सभी वस्तुएं एक छत के नीचे मिलेंगी। ऐसा प्लान किया गया है। (CG News) इससे स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिलेगा, जिसका संचालन खादी ग्रामोद्योग विभाग करेगा। निर्माण एजेंसी आरडीए है।
काफी इंतजार के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ है। अभी तक ऐसी कोई माकूल व्यवस्था नहीं थी, जहां एक जगह खादी ग्रामोद्योग की वस्तुएं एक बाजार के रूप में उपलब्ध हो सके। (CG News) पंडरी में बनने वाले इस कांप्लेक्स को पीएम एकता मॉल का नाम दिया गया है।