scriptPM E-Bus Seva: सरकार का बड़ा फैसला, CG के इन 4 शहरों में चलेंगी ई-बसें, किराया भी होगा कम! | PM E-Bus Seva: e-buses will run in these 4 cities of CG | Patrika News
रायपुर

PM E-Bus Seva: सरकार का बड़ा फैसला, CG के इन 4 शहरों में चलेंगी ई-बसें, किराया भी होगा कम!

E-buses in Chhattisgarh: नागरिकों को जल्द ही इको-फ्रेंडली और किफायती परिवहन की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत चारों शहरों में कुल 240 ई-बसें जल्द…

रायपुरDec 01, 2024 / 11:03 am

चंदू निर्मलकर

PM E Bus Scheme
PM E-Bus Seva: राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा में नागरिकों को जल्द ही इको-फ्रेंडली और किफायती परिवहन की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत चारों शहरों में कुल 240 ई-बसें जल्द ही संचालित की जाएंगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर रायपुर के लिए 100, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बसों की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य स्तर पर इसके लिए सुडा को नोडल एजेंसी तथा संबंधित जिलों में गठित अरबन पब्लिक सर्विस सोसाइटी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।

E-buses in Chhattisgarh: केंद्र सरकार करेगी वित्तीय सहायता

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने बताया कि इस अभिनव योजना में केंद्र सरकार द्वारा शहरों को बसों की खरीद तथा उनके संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसका एक बड़ा हिस्सा शहरों में बस डिपो एवं बीटीएम पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी अधोसंरचना विकास के लिए भी खर्च किया जाएगा। चारों शहरों में बस डिपो और बीटीएम पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 67 करोड़ 40 लाख रुपए मंजूर करते हुए निविदा आमंत्रण की भी अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें

Bus Sangwari App: छत्तीसगढ़ में संगवारी एप लॉन्च, अब घर बैठे यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा…

PM E-Bus Seva: बस संगवारी एप लॉन्च

PM E-Bus Seva: इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बसों से सफर करने वालों के लिए एक और अच्छी खबर है। सरकार ने बीते शुक्रवार को ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही बस की लाइव लोकेशन के साथ-साथ समय और रुट की भी जानकारी मिल जाएगाी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ई-बस सेवा प्रारंभ होने से छत्तीसगढ़ के शहरों में कम कार्बन उत्सर्जन से वायु गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण का संरक्षण होगा। नागरिकों को मिलेगी इको-फ्रेंडली, किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा मिलेगी।

Hindi News / Raipur / PM E-Bus Seva: सरकार का बड़ा फैसला, CG के इन 4 शहरों में चलेंगी ई-बसें, किराया भी होगा कम!

ट्रेंडिंग वीडियो