रायपुर

छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीते 11 गोल्ड समेत 37 मेडल, चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश के बढ़ाया मान

Raipur News: राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण समेत 37 पदक जीतने का गौरव हासिल किया है।

रायपुरJun 01, 2023 / 02:26 pm

Khyati Parihar

छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीते 11 गोल्ड समेत 37 मेडल,

Chhattisgarh News: रायपुर। राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण समेत 37 पदक जीतने का गौरव हासिल किया है, जिसमें 10 रजत और 15 कांस्य पदक भी शामिल हैं।
चेन्नई में आयोजित किए गए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 32 बालक और 25 बालिका खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बस्तर के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 5 स्वर्ण, 6 रजत और 8 कांस्य पदक जीते। वहीं, कोरबा के खिलाड़ी 4 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य पदक अपने नाम किए। रायपुर के 11 खिलाड़ियों में से 6 ने 2 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक जीते। छत्तीसगढ़ म्यू थाई संघ के पदाधिकारी लखन कुमार साहू, अनीस मेमन, प्रभा साहू और नजमा परवीन कुरैशी स्पर्धा के दौरान आयोजित राष्ट्रीय म्यूूथाई संघ की आम सभा में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें

Road Accident: NH-30 पर दो ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, सिलेंडर के फटने से लगी आग, केबिन में फंसा रहा ड्राइवर

प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ी

स्वर्ण पदक विजेता: महिमा उइके, तमन्ना कश्यप, सानिका मिश्रा, सुप्रभा नाग, युवराज सिंह, गीताक्षी श्रीवास, रागिनी कुमारी, गौरव साहू, मिशा, अनिता जांगड़े, कनिष्का श्रीवास, आकाश कासू।

रजत पदक विजेता
पुष्कल जैन, पंकज मौर्य, रुद्राक्ष सोरी, नैतिक कुमेटी, सुरभि यादव, अन्या कौशिक, ऐश्वर्य यादव, वंशिका सखारकर, तनुजा साहू, वाणी।

यह भी पढ़ें

नई सुविधा: ये फ्लाइट सप्ताह में चार दिन भरेगी उड़ान, इनकी बुकिंग हुई शुरू, शेड्यूल जारी

कांस्य पदक विजेता

एलेक्स कुमार, वेदान्त श्रीवास, मेहुल बिस्वास, दीपांशु सिंह, योगेश बिस्वास, घृतेश साहू, शौर्य वर्धन, श्रुति शर्मा, रिषा नैन, सपना कश्यप, दिव्या अग्रवाल, रागिनी यादव, पुष्पांजलि नाग, पल्लवी साहू, राजीव कुमार।
यह भी पढ़ें

Ramayan Mahotsav: आज से राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का भव्य शुभारंभ, CM बघेल भी होंगे शामिल, विदेश से पहुंचे ये बड़े कलाकार

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीते 11 गोल्ड समेत 37 मेडल, चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश के बढ़ाया मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.