रायपुर

CG Tourism: नए साल में छत्तीसगढ़ की इन 10 जगहों पर बनाए घूमने का प्लान, देखें तस्वीरें

CG Tourism: नए साल में अगर आप अपने परिवार या फिर दोस्तों संग घूमने का प्लान बना रहे है तो छत्तीसगढ़ के ये 10 जगहें है बेहद खास। जिन्हें आप तस्वीर में देख सकते है।

Jan 01, 2025 / 01:00 pm

Love Sonkar

1/10
नए साल पर कोरबा जिले में स्थित पर्यटन स्थल सतरेंगा में लोग बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। यहाँ की खूबसूरत नजारे मन मोह लेगी।
2/10
वर्तमान में सतरेंगा को पर्यटन के तौर पर विकसित करने के लिए वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ-साथ नौका विहार की सुविधा प्रारंभ की गई थी। पर्यटकों को लुभाने के लिए प्रशासन की ओर से 20 सीटर फ्लोटिंग जेटी की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। 
3/10
मैनपाट का पठार और खूबसूरत वादियां यहां पहुंचते ही लोगों को रोमांचित कर देती हैं। मैनपाट में झरने और कई दर्शनीय स्थलों के साथ ही टाउ की फसल लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती हैं।
4/10
मैनपाट के तिब्बती समुदाय के बसे कैंप भी देखने लायक हैं। सात अलग-अलग तिब्बती कैंपों में शांति के ध्वज यहां हवा में लहराते हैं, जो अलग ही सुकून पैदा करते हैं। बौद्ध मठ,मंदिर भी यहां दर्शन के लिए हमेशा खुले रहते हैं।
5/10
नए साल में बारनवापारा अभयारण्य में पर्यटक मार्ग का विस्तार किया गया है। पहले पर्यटकों को जंगल सफारी पर जाने के लिए बारनवापारा मुख्यालय तक जाना पड़ता था।
6/10
बैगा टूरिस्ट रिसॉर्ट में ठहरने के लिए 3 विकल्प हैं, मिट्टी और खपरा से बनी बैगा झोपड़ियाँ, दीवारों पर बैगा कला के साथ, लकड़ी के ऊँचे स्तंभों पर बने डीलक्स कमरे और पूरी तरह से लकड़ी से बने लकड़ी के कॉटेज।
7/10
CG Tourism
8/10
छत्तीसगढ़ का बालोद शहर खूबसूरत वादियों में बसा हुआ है। इस शहर को छत्तीसगढ़ और पूरा देश तांदुला जलाशय के तट पर होने की वजह से भी जानता है। इस जलाशय का इतिहास 100 साल पुराना है।
9/10
तांदुला जलाशय में एक विशेष पिकनिक स्पॉट है। जहां पहाड़ियों से घिरा समुद्र के बीच जैसा एहसास देने वाला स्पॉट है।
10/10
नए साल में बिलासपुर से 28 किलोमीटर की दूरी पर खूटाघाट जलाशय है। यहां वैसे तो सालभर लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन बरसात के मौसम में यहां की सुंदरता देखते ही बनती है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG Tourism: नए साल में छत्तीसगढ़ की इन 10 जगहों पर बनाए घूमने का प्लान, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.