scriptभारत के ये जगह सितम्बर में हो जाते हैं सस्ते, घूमने के लिए बना सकतें हैं अच्छा टूर प्लान | Places in india to visit in September,tourist spot in india,goa,manali | Patrika News
रायपुर

भारत के ये जगह सितम्बर में हो जाते हैं सस्ते, घूमने के लिए बना सकतें हैं अच्छा टूर प्लान

अधिकतर लोग सोचते हैं गर्मी का महीना ही घूमने का माह होता है, लेकिन भारत में कुछ स्थान ऐसे भी हैं जिनका सही समय सितंबर का होता है और टूर पैकेज भी सस्ता होता है।

रायपुरAug 16, 2019 / 08:52 pm

CG Desk

Goa

भारत के ये जगह सितम्बर में हो जाते हैं सस्ते, घूमने के लिए बना सकतें हैं अच्छा टूर प्लान

रायपुर। अगर इस वर्ष अभी तक आप कहीं घूमने जाने का प्लान नहीं बना पाएं है या किसी कारन वस नहीं जा पाएं है तो सितंबर में प्लान बना सकते हैं। साल में एक बार सभी को समय निकल कर घूमने जाने की जरुरत होती है। यदि आप गर्मी में घूमने नहीं जा पाए हैं, तो सितंबर बिलकुल सही समय है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं।देश में कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं।
हमारे देश में प्रकृति का आनंद भरपूर लिया जा सकता है। इनमें से कई जगह ऐसी हैं, जहां पहाड़ों का आनंद लिया जा सकता है, तो कई जगहों पर वन्य जीव के बीच सुकून के पल बिताए जा सकते हैं। ऐसी ही टॉप जगहों के बारे में हम आपको बता रहें, जिनके पैकेज सबसे सस्ते हैं।

गोवा
गोवा हालांकि पूरे साल का ही पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन है, लेकिन साल के कुछ खास महीने यहां का मजा और बढ़ा देते हैं। इनमें से एक है सितंबर का महीना। यहां पर समुद्र की सुदंरता का जमकर मजा लिया जा सकता है। यहां की सबसे अच्‍छी बात है कि अगर आप चाहें तो सुबह से शाम तक में पूरे गोवा का चक्‍कर लगा कर अपने स्‍थान पर वापस आ सकते हैं। यहां पर चर्च, किले, वाइल्‍ड लाइफ से लेकर शाम की शानदार समुद्र पर स्‍टीमर में होने वाली पार्टियों का मजा ले सकते हैं।

Goa

मन्‍नार
अगर पहाड़ और टी गार्डेन का मजा एक साथ लेना हो तो केरल में मन्‍नार अच्‍छी जगह हो सकती है। यहां पर शानदार वॉटरफाल से लेकर शानदार हरियाली का अनोखा संगम देखने को मिलता है। यहां पर इराविकुलम नेशनल पार्क भी घूमा जा सकता है। एक बार यहां आने पर लोग अपनी सारी थकान‍ आराम से मिटा सकते हैं। केरल के इडुक्‍की जिले में स्थित यह जगह समुद्र से करीब 6 हजार फीट की ऊंचाई पर है। यहां पर पहाड़ों के बीच में कई झील भी पर्यटकों का मन मोह लेती हैं।

mannar

मैकलियोडगंज
हिमांचल में धर्मशाला के पास स्थित मैकलियोडगंज सितंबर में घूमने के लिए अच्‍छा डेस्टिनेशन है। यह जगह प्राकृतिक रूप से जितना सुंदर है उतने ही अच्‍छे यहां के लोग हैं, जो टूरिस्‍टों का बहुत ही ध्‍यान रखते हैं। यहां पर टूरिस्‍ट डल लेक सहित भंगसू फॉल का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा हर कदम पर फैली नैचुरल ब्‍यूटी का मजा लिया जा सकता है।

mecelodganj

मनाली
आमतौर पर मनाली को हनीमून के लिए प्रसिद्ध जगह माना जाता है, लेकिन यह घूमने के लिए ऐसी जगह है जहां सभी के लिए कुछ न कुछ है। इस हिलस्‍टेशन की बर्फ दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यह ऐतिहासिक शहर समुद्र से करीब 2050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर छोटे छोट गांव बहुत ही खूबसूरत हैं। मनाली में वैसे तो कभी भी घूमा जा सकता है, लेकिन इस दौरान वहां का मौसम अच्‍छा होता है। यहां पर स्‍कीइंग, पैराग्‍लाइडिंग, ट्रैकिंग से लेकर माउंटेनिंग की जा सकती है। यहां पर कई मंदिर भी हैं, जो विश्‍व प्रसिद्ध हैं।

Manali

Hindi News / Raipur / भारत के ये जगह सितम्बर में हो जाते हैं सस्ते, घूमने के लिए बना सकतें हैं अच्छा टूर प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो