17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: गौतम गंभीर ने रायपुर में बच्चों के सवालों के दिए जवाब, कोच ने दिए गुरुमंत्र

Raipur News: रायपुर के निजी होटल में CricFest 2025 का शुभारंभ किया। इस समारोह में मेंटर गौतम गंभीर ने विशेष जर्सी का अनावरण किया एवं नन्हें खिलाड़ियों को हस्ताक्षरित टोपी प्रदान की।

2 min read
Google source verification
Raipur News: गौतम गंभीर ने रायपुर में बच्चों के सवालों के दिए जवाब, कोच ने दिए गुरुमंत्र

Raipur News: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह ने रविवार को राजधानी रायपुर के निजी होटल में CricFest 2025 का शुभारंभ किया। इस समारोह में मेंटर गौतम गंभीर ने विशेष जर्सी का अनावरण किया एवं नन्हें खिलाड़ियों को हस्ताक्षरित टोपी प्रदान की। इस दौरान गंभीर ने बच्चों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की।

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: क्रिकफेस्ट 2025 में शामिल गौतम गंभीर, खिलाड़ियों को दी यह सीख

सवाल- टीम और खिलाड़ियों में क्या प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए?

जबाब -एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करना कोई बुरी चीज नहीं है। क्रिकेट में सिर्फ एक ही टीम जीत सकती है। अगर आपका जुनून जीतने की तरफ है, तो आप खिलाड़ी है। खिलाड़ी मेहनत से अपनी टीम को जिता सकते हैं। 140 करोड़ लोगों को अपने खेल के जरिए खुश करते है।

सवाल- बड़े मैच और छोटे मैच का मन पर प्रभाव पड़ता है?

जवाब - कोई बड़ा या छोटा मैच नहीं होता है। लड़ाई बैट और बॉल की है। यह सोचकर खेलेंगे तो दबाव ज्यादा नहीं आएगा।

सवाल- जीत की रणनीति कैसे बनाए ?

जवाब -खेल के दौरान सिंपल दिमाग रखेंगे तो दबाव नहीं बनेगा, जो आपका खेल है, वहीं खेलना है। इससे टीम की जीत तय है।

सवाल- इन स्विंग खतरनाक होता है, इससे कैसे बचे?

जवाब -इस गेंद को अच्छा तरह खेलने का एक ही तरीका है, वह सिर्फ आपका प्रैक्टिस है। नेट पर अच्छे से अभ्यास करके ही अच्छा बल्लेबाज और गेंदबाज बन सकेंगे।

सवाल- क्या खिलाड़ी को टेक्नीक पर निर्भर रहना चाहिए, यह कितना मायने रखता है?

जवाब- अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को अधिक टेक्नीक ने बर्बाद कर दिया। ओवर कोचिंग से बचना चाहिए। एक हद तक टेक्नीक सही है लेकिन अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि, ओवर टेक्नीक में मत पड़िए। आप सिर्फ आप रन बनाइए, टीम में चयन हो जाएगा।

सवाल - खिलाड़ी अपने इमोशन को कैसे कंट्रोल करें?

जवाब -आज इंसान क्रिकेट खेल रहा है, कोई रोबोट नहीं खेल रहा हैं। खेल में एक टीम ही जीतती है। जिंदगी हार और जीत से जुड़ी है। इमोशन कंट्रोल करेंगे तो जीत नहीं पाएंगे, जो दिल के अंदर है वह बाहर आना चाहिए।

सवाल - सफलता के तीन सूत्र और पसंदीदा खिलाड़ी कौन है?

जवाब -सफलता का कोई एक सूत्र नहीं होता है। मेहनत और ईमानदारी ही खिलाड़ियों को सफलता दिला सकता है। मैंने किसी की तरह बनने के बारे में नहीं सोचा। मैंने किसी को फॉलो नहीं किया।आप किसी की तरह नहीं बनिए, आप अपनी तरह बनिए।

सवाल - पिच कंडीशन पढ़ना कितना मायने रखता है?

जवाब- किसी को पिच के बारे में पता नहीं होता है। लोग सिर्फ अनुमान लगाते हैं। क्रिकेट में पिच की परिस्थित मायने नहीं रखता, आपका खेल मायना रखता है। आपका खेल अच्छा रहेगा, तो किसी भी पिच पर रन बना सकेंगे।

सवाल - असफलता को कैसे मैनेज करें?

जवाब -खेल में असफलता को कोई भी मैनेज नहीं कर सकता है। हर कोई फेल होता है। आप देखेंगे कि खिलाड़ियों के जीवन में खराब दिन ज्यादा होंगे, अच्छा दिन कम होंगे। इसलिए 100 मैच में खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट 45 फीसदी होता है। अच्छा दिन को बेहतर बनाना सिखना है, खराब खेल आप पर हावी ना ल हो।

सवाल - क्या चयन में पॉलिटिक्स होती है ?

जवाब- खिलाड़ियों के हाथ में सिर्फ खेल है, जिसे वह कंट्रोल कर सकता है। अगर 100 रन बनाने के बाद भी आपका चयन नहीं होता तो आप 200 रन बनाए, चयनकर्ता जरूर आपको चयन करेगा।