
छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने अपने पद से दिया इस्तीफा
रायपुर. छत्तीसगढ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद अब छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा को अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया है।
फूलो देवी नेताम ने भेजे गए पत्र में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया है कि वह उन्हें छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पद से कार्यमुक्त करें। इस्तीफा देने की वजह बताया उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह लगातार 7 सालों से छत्तीसगढ़ की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष है, इसलिए वह चाहती है कि किसी और को इसका मौका मिले। मैं छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की सभी महिलाओं की भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया और जिनके जिनके सहयोग से ही मैं अपना कार्यकाल सम्पन्न कर सकी हूं।
अत: आपसे अनुरोध है कि मुझे छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा के पद से कार्यमुक्त करने का कष्ट करें। मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती रहूंगी। आशा है कि आप भी मेरे निर्णय से सहमत होंगे।
Published on:
18 Jul 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
