scriptफोटो स्टोरीः तीन घंटे रायपुर स्टेशन पर खड़ी रही साउथ बिहार, मेल पहुंची 6 घंटे लेट | Patrika News
रायपुर

फोटो स्टोरीः तीन घंटे रायपुर स्टेशन पर खड़ी रही साउथ बिहार, मेल पहुंची 6 घंटे लेट

रायपुर. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन पर चक्रधरपुर में ब्लॉक के कारण गुरुवार को 8 घंटे तक रेल यातायात चरमराया हुआ था। इस वजह से सुबह दुर्ग से चलकर बिहार जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस को रायपुर स्टेशन में ही 3 घंटे तक रोक दिया गया। इसी तरह 10 से 12 एक्सप्रेस ट्रेनों के पहिए चक्रधरपुर के दोनों तरफ के कई स्टेशनों में थमे रहे।

रायपुरFeb 23, 2023 / 11:33 pm

Mayur Malhar Bakshi

Train late
1/5

रेल अफसरों के अनुसार कई सेक्शनों में तीसरी और चौथी लाइन को स्टेशनों से जोड़ने का काम चल रहा है। रायपुर, बिलासपुर होकर मुख्य रेल लाइन पर चलने वाली ट्रेनों को बड़े स्टेशनाें में ही रोका गया, ताकि यात्रियों को नाश्ता, चाय-पानी के लिए परेशान न होना पड़े। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों परिचालन प्रभावित हुआ है, क्योंकि यह हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन पर था। जहां लोटापहाड़-चक्रधरपुर सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 175 एवं किमी 320/27-28 पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गर्डर लांचिंग के लिए सुबह 10 बजे से ब्लाक शुरू हो गया। इस दौरान शाम 7 बजे तक काम चला है। इस वजह से 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रही।

Train late
2/5

3 से 4 घंटे तक स्टेशनों में रोकी गई ट्रेनें

- 12261 मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस मुंबई से 3 घंटा देरी से रवाना होने के कारण रायपुर आते-आते 6 घंटे तक लेट हुई।
-योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश–पुरी एक्सप्रेस दुर्ग से 2 घंटा देरी से रवाना की गई।
- दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग–राजेंदनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को दुर्ग से पहले 1 घंटे देरी से रवाना की गई, फिर रायपुर में 3 घंटे तक रोक दिया गया। इससे काफी देर तक स्टेशन के प्लेटफार्म 5 पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Train late
3/5

रेल परिचालन पूरी तरह से चरमराया हुआ है। चक्रधरपुर ब्लॉक के कारण ही नई दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनें 10 से 11 घंटे तक देरी से आ रही हैं। रेल परिचालन के अनुसार दानापुर एक्सप्रेस 3.25 घंटे लेट, आजाद हिंद एक्सप्रेस 11.30 घंटे, अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 घंटे लेट, बिहार तरफ से आने वाली दानापुर एक्सप्रेस 7 घंटे देरी और दुरंतों 13 घंटे रायपुर स्टेशन में आई। इस दौरान यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा। इसी तरह शिवनाथ 3.30 घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अमरकंटक 3 घंटा 10 मिनट देरी से, ज्ञानेश्वरी 11.50 घंटे देरी से गोंडवाना एक्सप्रेस 3 घंटा, समरसता एक्सप्रेस 2.10 घंटे तथा दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 9.15 घंटा लेट रही।

Train late
4/5

आगरा रेल मंडल के बाढ़-फराह सेक्शन में नई लाइन का कार्य किया जा रहा है। यहां भी रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए 5 मार्च काम कराना तय किया गया है। इससे रायपुर और बिलासपुर से होकर चलने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने की घोषणा रेलवे ने की है।

 

Train late
5/5
  • परिवर्तित मार्ग से ये ट्रेनें चलेंगी
    - 2 मार्च को पुरी से चलने वाली 18477 पुरी-योगीनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग आगरा-एत्मादपुर-मितावली-गाज़ियाबाद जंक्शन-मेरठ नगर जंक्शन होकर चलेगी।
  • - 3 मार्च को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-एत्मादपुर-मितावली-गाज़ियाबाद जंक्शन-नई दिल्ली होकर चलेगी।
    - 4 मार्च को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निज़ामुद्दीन-गाज़ियाबाद जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा होकर दुर्ग स्टेशन आएगी।
  • - 4 मार्च को फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर-छिंडवारा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली सफदरजंग-निज़ामुद्दीन-गाज़ियाबाद जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा होकर चलेगी।

 

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / फोटो स्टोरीः तीन घंटे रायपुर स्टेशन पर खड़ी रही साउथ बिहार, मेल पहुंची 6 घंटे लेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.