रायपुर

Raipur : मरीन ड्राइव में ‘खुशहाल एक साल’ में गिफ्ट पाकर खिले चेहरे

सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरा होने पर Raipur में आयोजन

Dec 19, 2024 / 02:29 am

Anupam Rajvaidya

1/5
2/5
3/5
4/5
5/5
Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार के एक साल 13 दिसंबर को पूरे हुए। इस मौके पर जनसंपर्क विभाग द्वारा 15 दिसंबर से रायपुर में खुशहाल एक साल (Khushhal Ek Sal) इवेंट के माध्यम से मनोरंजन, गेम्स और हंसी-मज़ाक के माहौल में लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही। साथ ही सरकार की एक साल की उपलब्धियों और योजनाओं संबंधी प्रश्न भी रोचक ढंग से पूछे जा रहे हैं। सही जवाब देने पर उन्हें गिफ्ट वाउचर्स व उपहार दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 17 दिसंबर को तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव (Marine Drive) में खुशहाल एक साल कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम की गुलाबी ठंड में मरीन ड्राइव में वॉक करने, फ़ूड और गेम जोन में आने वाले लोगों ने इवेंट का आनंद लिया। बच्चे, युवा, बड़े, बुजुर्गों ने ख़ुशहाल एक साल (Happy One Year) इवेंट में भाग लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना, नियद नेल्ला नार योजना, औद्योगिक विकास नीति, बस्तर पर्यटन कॉरिडोर, बढ़ती विमान सेवाएं, अधोसंरचनात्मक विकास के कार्यों की सराहना की।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Raipur : मरीन ड्राइव में ‘खुशहाल एक साल’ में गिफ्ट पाकर खिले चेहरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.