रायपुर

जल और गड्ढे: दोनों से जूझ रही जनता, नगर निगम के नेता मीटिंग में छोड़ रहे बयानों के तीर

Raipur News: शहर में जब जल संकट गहराया तो नगर निगम पुरानी पाइप लाइन के कनेक्शन को ढूंढने में उलझ गया है। प्रेशर जांचने के लिए जेसीबी मशीनें खुदाई करने में उतार दी गई है।

रायपुरJun 14, 2023 / 10:51 am

Khyati Parihar

जल और गड्ढे: दोनों से जूझ रही जनता,

Chhattisgarh News: रायपुर। शहर में जब जल संकट गहराया तो नगर निगम पुरानी पाइप लाइन के कनेक्शन को ढूंढने में उलझ गया है। प्रेशर जांचने के लिए जेसीबी मशीनें खुदाई करने में उतार दी गई है। जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं। इसके बावजूद लगभग 400 करोड़ खर्च करने के बावजूद अमृत मिशन योजना की पाइप से नलों में दोनों समय पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों की प्यास बुझाने 25 से 30 टैंकरों को वार्डों में दौड़ाया जा रहा है।
यहां पुराने पाइप के लिए खोद दिया गड्ढा

आश्रम चौक के पास 6 फीट गहरा गड्ढा खोदकर पुरानी लाइन का प्रेशर जांचने का काम किया जा रहा है। इसी तरह रविवार को सुंदरनगर क्षेत्र के अश्वनी नगर में खुदाई कर पाइप को ऊपर किया है। ऐसा ही हाल न्यू राजेंद्रनगर पानी टंकी की पुरानी पाइप लाइन का है। पिछले 15 दिनों से डंगनिया कमाण्ड क्षेत्र से अमृत मिशन की पाइप लाइनों से केवल शाम को पानी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट, जारी हुआ पेट्रोल-डीजल के नए रेट, यहां चेक करें आज की कीमत

नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- चंगोराभाठा टंकी से रायपुरा में पानी सप्लाई क्यों?

समीक्षा बैठक…कुछ यूं बिफरे पार्षद

महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को जोन-5 में जलापूर्ति, नाले-नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइटों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इसमें जोन के सभी वार्ड पार्षदों को भी बुलाया था। भीषण गर्मी में पेयजल संकट को लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं चंगोराभाठा क्षेत्र की पार्षद मीनल चौबे भड़क गई। उन्होंने सवाल उठाया कि रायपुरा में नई पानी टंकी होने के बाद भी सप्लाई (cg news) चंगोराभाठा टंकी से क्यों कराई जा रही है। शहर का अधिकांश हिस्सा टैंकरों पर निर्भर हो चुका है। बैठक में जोन 5 जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद मृत्युंजय दुबे, उत्तम साहू सहित जोन और निगम के अधिकारी मौजूद थे।
यहां टैंकरों ही सहारा

गणपति नगर किरण फैंसी के सामने गली के मकानों से लेकर देवांगन मकान गली, गणपति नगर, दानी गली गणपति नगर, देव किराना स्टोर के पास गणपति नगर, पीला बिल्डिंग के (Water Problem) पास महादेव नगर, महादेव नगर, अन्नपूर्णा किराना स्टोर के पास, साईं सोसाइटी महादेव नगर, परमेश्वरी चौक करण नगर, गुरुकृपा किराना स्टोर के पास, सनराइज स्कूल के पीछे, हर्षिता किराना स्टोर के पास, भरत किराना स्टोर के सामने, निषाद निवास गली अयोध्या नगर, डेरी मोहल्ला, काली मंदिर के आसपास के क्षेत्रों की प्यास टैंकरों से बुझ रही है।
यह भी पढ़ें

पेरासिटामोल समेत 14 दवाइयों पर प्रतिबंध के बावजूद, शहर के मेडिकल में धड़ल्ले से बिक रहा

24 घंटे पानी देने का था दावा

24 घंटे पानी देने का दावे पर दावे किए जाते रहे, जब लोगों को पानी की अधिक जरूरत पड़ने लगी तो नलों में पतली धार से पानी पहुंच रहा है। जल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुरानी पाइप लाइन कहां से कहां जुड़ी हुई है। सबसे बड़ी समस्या कम प्रेशर है। इसलिए कई क्षेत्रों में पानी की समस्या है। पुराने पाइप का कनेक्शन ढूंढने के लिए जेसीबी से खुदाई कराकर सुधारा जा रहा है।
अमृत मिशन योजना के तहत 22 कमांड एरिया में पानी पहुंचा दिया गया है, परंतु प्रेशर कम होने की समस्या आ रही है। वहीं पुरानी पाइप लाइन कहां से कहां जुड़ी है, उसे ठीक कराने का काम चल रहा है।
– अंशुल शर्मा, कार्यपालन अभियंता, अमृत मिशन

यह भी पढ़ें

हादसा: कॉलेज जा रहे भावी इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत, कार चालक के खिलाफ केस दर्ज

आपके घर के सामने सड़क खुदी है तो तुरंत 88273 64269 पर फोन करें

शहर की घनी आबादी वाली सड़कों से लेकर गलियों की खुदाई से लोग त्रस्त हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी कभी पानी पाइप तो कभी अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए खुदाई करवा रही है। इस देखते हुए स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों ने 24X7 जलपूर्ति और केबलिंग के लिए लोगों से सुझाव और फीडबैक देने मंगलवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर 88273 64269 पर कार्यालयीन दिवस में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक अपनी शिकायत और सुझाव दर्ज करा सकते हैं।
शहर के लोगों को दो साल पहले सातों दिन (raipur news) 24 घंटे पीने का शुद्ध पानी मिल जाना था, परंतु अभी खुदाई ही चल रही है। हद ये है कि कभी मेन लाइन की पाइप बिछाने के लिए तो कभी पतली पाइप के लिए बाजारों से लेकर मोहल्लों की सड़कों को खोदने का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें

शादी के बाद पति दहेज़ और धर्मांतरण के लिए करता था मारपीट, पत्नी ने थाने में जाकर बताई आपबीती

Hindi News / Raipur / जल और गड्ढे: दोनों से जूझ रही जनता, नगर निगम के नेता मीटिंग में छोड़ रहे बयानों के तीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.