ठगी का मामला दर्ज होने के बाद रेंज साइबर थाना की टीम ने जांच शुरू की और पूरे 88 लाख रुपए होल्ड करवा लिए गए। साइबर पुलिस ने बुधवार को पंजाब, बिलासपुर और गरियाबंद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करते थे। रेंज साइबर थाना रायपुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (4) 3,5 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता रश्मि से शेयर ट्रेडिंग पर 88 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई थी। जिसमें एक और आरोपी गुरप्रीत सिंह को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पहले भी 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में ठगी की पूरी राशि होल्ड करा ली गई है। यह रायपुर का पहला मामला है। इसी तरह राखी थाने में दर्ज सिम स्वाइप करके ठगी करने के मामले में बिलासपुर से पुलिस ने कमल किशोर नेताम को गिरफ्तार किया है। इसके पहले भी पुलिस ने उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई, कोलकाता से इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एक आरोपी फरार था, जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गुरप्रीत सिंह लुधियाना पंजाब का रहने वाला है। आरोपी से संबंधित सभी बैंक खातों को होल्ड कराया गया है।
आरोपी अन्य व्यक्तियों से बैंक खाता खुलवाकर अन्य आरोपियों को बेचता था। इसी तरह शेयर ट्रेडिंग के नाम पर नवीन कुमार से हुई ठगी के एक अन्य आरोपी अरुण सिन्हा को देवभोग गरियाबंद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ठगी की रकम को यूएसडीटी के माध्यम से अन्य आरोपियों तक भेजता था।
यह भी पढ़ें