Patrika Raksha Kavach Abhiyan: प्राचार्य ने छात्रों को दी नसीहत
कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य एम.एस. अमरावत और शिक्षकों ने भी बच्चों को साइबर क्राइम से संबंधित खतरों के बारे में बताया। प्राचार्य ने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि कोई अनजान वीडियो कॉल में पुलिस या वकील की वर्दी पहन कर डराने-धमकाने का प्रयास करे, तो बिना डरे तुरंत घर में अपने माता-पिता, बड़े लोगों या निकट के पुलिस थाने में शिकायत कराएं।किसी भी अनजान व्यक्ति से ना करें पैसों का लेन-देन
शिक्षक दिलीप वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी। वहीं, अंजनी कुमार पांडे ने वीडियो कॉल पर पैसे की मांग होने पर तुरंत फोन काटकर उसे ब्लॉक कर परिचितों को जानकारी देने की बात की। स्वाती किरवई ने छात्रों से कहा कि वे किसी भी अजनबी लिंक को न खोलें और ओटीपी कभी भी साझा ना करें। अनिता शर्मा ने विद्यार्थियों को चेताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से पैसे का लेन-देन ना करें। यह भी पढ़ें