रायपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पत्रिका का ‘रक्षा कवच’ अभियान, विद्यार्थियों को दिए गए साइबर सुरक्षा के टिप्स

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सिंधी इंग्लिश स्कूल में साइबर क्राइम से बचाव पर जागरुकता अभियान चलाया गया। बता दें कि पत्रिका का ‘रक्षा कवच’ अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के टिप्स दिए गए।

रायपुरDec 04, 2024 / 11:34 am

Laxmi Vishwakarma

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पत्रिका के ‘रक्षा कवच’ अभियान के तहत सिंधी इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल में साइबर क्राइम से बचाव पर एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी और डिजिटल हमलों से बचने और मोबाइल इंटरनेट आदि के उपयोग में सावधानियां बरतने की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जागरूक रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: प्राचार्य ने छात्रों को दी नसीहत

कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य एम.एस. अमरावत और शिक्षकों ने भी बच्चों को साइबर क्राइम से संबंधित खतरों के बारे में बताया। प्राचार्य ने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि कोई अनजान वीडियो कॉल में पुलिस या वकील की वर्दी पहन कर डराने-धमकाने का प्रयास करे, तो बिना डरे तुरंत घर में अपने माता-पिता, बड़े लोगों या निकट के पुलिस थाने में शिकायत कराएं।

किसी भी अनजान व्यक्ति से ना करें पैसों का लेन-देन

शिक्षक दिलीप वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी। वहीं, अंजनी कुमार पांडे ने वीडियो कॉल पर पैसे की मांग होने पर तुरंत फोन काटकर उसे ब्लॉक कर परिचितों को जानकारी देने की बात की। स्वाती किरवई ने छात्रों से कहा कि वे किसी भी अजनबी लिंक को न खोलें और ओटीपी कभी भी साझा ना करें। अनिता शर्मा ने विद्यार्थियों को चेताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से पैसे का लेन-देन ना करें।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: CG में साइबर ठगी की शिकायतें, निपटने पुलिस ने किया ये काम, चेहरा हो रहा बेनकाब

साइबर हमलों से बचाव के दिए जा रहे ढेरों टिप्स

कार्यक्रम में पत्रिका अखबार में साइबर हमलों से जागरुक करने संबंधी प्रकाशित खबरों से बनाए पोस्टर विद्यार्थियों को वितरित किए गए। पत्रिका टीम के पंकज तिवारी ने बताया कि पत्रिका अखबार में साइबर सुरक्षा को लेकर रक्षा कवच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन साइबर हमलों से बचाव के ढेरों टिप्स दिए जा रहे हैं।

समाज को किया जा रहा अपडेट

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: अपने आसपास व देशभर में होने वाले साइबर क्राइम की जानकारी देकर समाज को अपडेट किया जा रहा है। सभी को पत्रिका अखबार जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि उसमें ना केवल साइबर क्राइम को लेकर रक्षा कवच जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। बल्कि सदैव सामाजिक जागरुकता अभियान और नॉलेज संबंधी बच्चों, युवाओं, महिलाओं को लेकर हर सामग्री का अपडेट विस्तार से मिलता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पत्रिका का ‘रक्षा कवच’ अभियान, विद्यार्थियों को दिए गए साइबर सुरक्षा के टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.