इन मामलों के आरोपी गिरफ्तार
- – पीड़िता निकिता पवार से क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 21 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। इसकी शिकायत पर रेंज साइबर थाने की टीम ने जांच शुरू की और महासमुंद व रायपुर से रविंदर सिंह चावला, दीपक टीलवानी और तरुण उर्फ रौनक नचरानी को गिरफ्तार किया है।
- – कारोबारी अभिषेक अग्रवाल से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 2.5 करोड़ की ऑनलाइन ठगी हो हो गई थी। इसकी शिकायत पर न्यू राजेंद्र नगर में एफआईआर दर्ज किया गया था। मामले की जांच रेंज साइबर थाना को सौंपी गई। इसके बाद टीम ने नासिक में छापा मारकर ठगी करने वाले मयूरेश राजेंद्र गांगुर्दे को गिरफ्तार किया।
- – निशांत जैन से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 29 लाख की ऑनलाइन ठगी हुई थी। तेलीबांधा में अपराध दर्ज होने के बाद साइबर रेंज की टीम ने नासिक में छापा मारकर आकाश विलास भालेराव को गिरफ्तार किया। आरोपी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। ऑनलाइन ठगी भी कर रहा था।
- – अनिमेष तिवारी से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर 99 लाख की ऑनलाइन ठगी हुई थी। तेलीबांधा में एफआईआर के बाद मामले की जांच रेंज साइबर थाना ने शुरू की। ठगी करने वाले का लोकेशन पुणे में मिला। इसके बाद पुलिस की टीम ने चांदोली अंबेगांव से आरोपी समीर थोरात को गिरफ्तार किया। समीर लाइसेंस बनाने और आरटीओ का काम करता था। इसके अन्य साथी को दिल्ली से पकड़ा जा चुका है।
- – प्रार्थी चमन लाल साहू के बैंक अकाउंट से लिंक सिम को साइबर ठगों ने E- SIM में पोर्ट कर उनसे ऑनलाइन ठगी कर ली। इसकी शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने दुर्ग से आरोपी मेराज आलम और नौशाद अंसारी को गिरफ्तार किया।
- – नवीन कुमार से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.39 करोड़ की ऑनलाइन ठगी हुई थी। इसकी शिकायत पर रेंज साइबर थाना में अपराध दर्ज किया गया। टीम ने ठगी करने वाले अजय तिड़के को पुणे से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें