कबीर चौक, सिविल लाइंस स्थित होली हार्ट्स एजुकेशन एकेडमी के सभागार में शुक्रवार को साइबर सिक्यूरिटी सेमिनार में अकेदमी के डायरेक्टर आशुतोष सिंह, पत्रिका रायपुर के स्थानीय संपादक प्रदीप जोशी, प्रिंसिपल नीपा चौहान, पत्रिका के स्टेट मार्केटिंग हेड विनय बेस, पत्रिका टीम से इंवेट के पंकज तिवारी ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया।
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया में आए अनजान लिंक पर न करें क्लिक, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बच्चों को किया जागरूक
युवा आईपीएस अजय कुमार ने साइबर सिक्यूरिटी के साथ ही छात्र-छात्राओं को कॅरियर को लेकर भी सचेत रहने को कहा। उन्होंने साइबर बुलिंग, फ्रॉड या किसी भी तरह के शोषण की आशंका पर बिना संकोच, बिना डरे बेहिचक अपने अभिभावकों व पुलिस को बताने की सलाह दी। आईपीएस अजय कुमार (सीएसपी, सिविल लाइंस) ने छात्रों को समझाया कि आपके मोबाइल, मेल या किसी भी अकाउंट का पासवर्ड केवल आपकी प्राइवेसी है। जैसे हम अपना टूथब्रश कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करते, वैसे ही पासवर्ड और ओटीपी भी शेयर ना करें। ओटीपी, लिंक और बिना किसी विश्वसनीय सोर्स या जानकारी के कहीं से भी ऐप डाउनलोड कर अपनी डिटेल शेयर ना करें। पुलिस की प्रणाली में डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया नहीं है। पत्रिका रायपुर के स्थानीय संपादक प्रदीप जोशी ने मूलमंत्र दिया कि किसी भी साइबर अपराधी को फायदा उठाने नहीं देना चाहते तो सबसे पहले अपना मोबाइल साफ रखिए। आपत्तिजनक सामग्री तुरंत परमानेंट डिलिट करें। खासकर बेटियां सावधानी रखें।
स्टूडेंट्स के प्रश्नों के जवाब दिए
इंटरेक्शन सेशन में छात्र-छात्राओं ने साइबर सिक्यूरिटी को लेकर कई सवाल पूछे। एक छात्रा ने बताया कि पहली बार उसने किसी ऐप के जरिए कुछ रुपए निवेश करने की कोशिश की तो रुपए ही चले गए। आईपीएस अजय कुमार ने बताया कि जानकार से पूछकर विश्वसनीय ऐप, विश्वसनीय सोर्स से डाउनलोड करें। वहीं, पत्रिका के स्टेट मार्केटिंग हेड विनय बेस ने कहा कि फिलहाल सबसे बड़ा निवेश खुद पर करें। अपना कॅरियर बनाएं, अपने आप रुपया भी आएगा। अकादमी स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष सिंह ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे केवल साइबर सुरक्षा के टिप्स लें, बल्कि युवा आईपीएस ऑफिसर से भी मोटिवेशन लें।(पत्रिका पढ़ते रहें तो रक्षा कवच जैसे अभियानों के जरिए ऐसे कई सेफ टिप्स मिलते रहेंगे)