मयंक अग्रवाल ने गणपति कार रेंटल नामक वेबसाइट से मुबई में घूमने के लिए कार बुक की। बुकिंग के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि उनके द्वारा किया गया भुगतान गलत तरीके से हुआ है। इस बहाने आरोपी ने मयंक से बार-बार संपर्क कर उन्हें अतिरिक्त भुगतान करने के लिए मजबूर किया। मयंक ने 7,97,922 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं।
भुगतान में गड़बड़ी का झांसा
ऑनलाइन ठग अब ट्रैवलिंग वेबसाइट्स और कार रेंटल सेवाओं को निशाना बना रहे हैं। ये ठग उपभोक्ताओं को विश्वास दिलाते हैं कि उनके भुगतान में कोई गड़बड़ी है और बुकिंग रद्द होने के डर से अतिरिक्त भुगतान करवाते हैं। यह भी पढ़ें