रायपुर

पत्रिका ऑटो फेयर आज से, मनपसंद कार-बाइक खरीदने के सपने होंगे पूरे

आज से पत्रिका ऑटो फेयर-2018 का आगाज हो रहा है

रायपुरOct 05, 2018 / 01:04 pm

Deepak Sahu

पत्रिका ऑटो फेयर आज से, मनपसंद कार-बाइक खरीदने के सपने होंगे पूरे

रायपुर इंतजार की घडिय़ां खत्म। अब आपके सपनों और ब्रांडेड कंपनियों के बीच का फासला खत्म हो चुका है। आज से पत्रिका ऑटो फेयर-2018 का आगाज हो रहा है। इसका उद्घाटन करेंगे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल। विश्वभारती ऑटोमोबाइल मारुति सुजकी प्रस्तुत कर रहे हैं पत्रिका ऑटो फेयर-2018. बीटीआइ ग्राउंड शंकर नगर में 5 से 7 अक्टूबर तक 12 से रात 9 बजे तक आकर्षक छूट व ऑफर के साथ अपनी पसंद की गाड़ी लेकर जाइए।
इसमें लोगों को मनपसंद कार-बाइक के साथ ही कंपनियों के डिस्काउंट और ऑफर भी मिलेंगे। फेस्टिव सीजन में गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस ऑटो फेयर से अच्छा मौका और नहीं मिलेगा। इसमें शामिल होने वाली कंपनियों का कहना है कि कार का सपना संजोए लोगों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से ही वे ऑटो फेयर में आएंगी। एक छत के नीचे इतनी सारी गाडिय़ां मिलेंगी। रंगारंग प्रोग्राम भी होंगे।
शासकीय कर्मियों के लिए भी विशेष ऑफर रहेगा। इसके साथ ही विभिन्न मॉडल्स पर अलग-अलग छूट दी जाएगी। खास बात ये है कि जरूरी दस्तावेज जमा करते ही तत्काल फाइनेंस की सुविधा मिलेगी, वह भी न्यूनतम डाउनपेमेंट में।
ये सुविधाएं : एक्सचेंज ऑफर, इजी इएमआइ और ऑटो फैसलिटी।

Hindi News / Raipur / पत्रिका ऑटो फेयर आज से, मनपसंद कार-बाइक खरीदने के सपने होंगे पूरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.