यह भी पढ़ें
Patrika Abhiyaan: डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, प्रोफेसर को आया सिम के लिए फोन… रहें सावधान
Cyber Fraud: सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग बढ़ाएं
इसके लिए लोक अदालत तक में प्रकरण ले जाने के लिए कहा गया। इसके अलावा सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग बढ़ाने को कहा गया। इसके अलावा म्यू अकाउंट खुलवाने वालों का पता लगाने और उन्हें अरेस्ट कहा गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के सभी पुलिस रेंज में एक-एक साइबर रेंज थाना शुरू किया गया है। रायपुर में 10 अगस्त 2023 को साइबर रेंज थाना शुरू किया गया है। इसमें जून माह से पर्याप्त बल बढ़ाया गया। इसके बाद से साइबर ठगी के बड़े मामलों से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू हुई है।
केंद्र सरकार के पोर्टल का करें उपयोग
बैठक में आईजी मिश्रा ने साइबर रेंज थाना की टीम को बताया कि केंद्र सरकार के आई4सी के जेआईएमएस पोर्टल का उपयोग करके सभी अपनी दक्षता बढ़ाएं। इसके अलावा साइबर ठगी के गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी ऑनलाइन करने, सीआईआर के मध्यम से दूसरे राज्य की पुलिस के साथ मिलकर काम करने आदि के निर्देश दिए।शेयर बाजार से मुनाफा दिलाने का झांसा, 9 लाख रुपए से अधिक पार
शेयर बाजार में निवेश करने पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक युवक से लाखों रुपए ठग लिया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने खरोरा थाने में अपराध दर्ज किया है। आरोपियों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति ने कमलेश वर्मा के इंस्टाग्राम पर शेयर मार्केट में पैसा लगाने से भारी मुनाफा होने की जानकारी वाला विज्ञापन भेजा। कमलेश ने इसमें दिए गए फोन नंबरों पर कॉल किया। बातचीत के बाद कमलेश को टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ा गया। टेलीग्राम के जरिए कमलेश से अलग-अलग बैंक खातों में कुल 9 लाख 20 हजार रुपए जमा करवाया। रकम जमा करने के बाद भी उन्हें मुनाफा नहीं मिला। उसने पैसा वापस मांगा। ठग उनसे और रकम मांगने लगे। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपियों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।