शालुमबाबू टांडी पास्टर (Pastor) पर आरोप है कि सीतापुर की नाबालिग लड़की को अपने साथ रखकर पढ़ाई कराने की बात कहकर उसके परिजनों से अनुमति लेकर पत्थलगांव (Patthalgaon) ले आया। परिजनों ने भी पास्टर की बातों का भरोसा करते हुए पीड़िता को उसके साथ भेज दिया। पास्टर ने उसके साथ लगातार कई महीनों तक दुष्कर्म किया। इतना ही नही आरोपी पीड़िता को उसके साथ हो रही घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। किसी तरह हिम्मत करते हुए पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
मामले में पुलिस विवेचना अधिकारी कृष्णकुमार साहू ने बताया कि पीड़िता और उसके परिजन पत्थलगांव थाने पहुंचे। जहां पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता और परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी धर्म गुरू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
योगेश देवांगन, एसडीओपी पत्थलगांव Click & Read More chhattisgarh news