अग्रवाल परिवार के लोग बेटे की शादी करके वापस लौट रहे थे। सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच महिला यात्री की आंख झपकते ही उसका पर्स चोरी हो गया। चोरी होने का हल्ला होने पर सुरक्षा जवानों ने खोजबीन की तो कुछ ही देर में कोच के डस्टबीन में मिल गया। परंतु उसमें रखा 1 लाख रुपए पार हो चुका था। इस मामले में रायपुर जीआरपी ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर डायरी नागपुर भेजी है।
यह भी पढ़ें
फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में जल्द कार्रवाई की उठी मांग, एक सप्ताह से युवा अनशन पर
रेलवे प्रशासन भी राजधानी ट्रेन को यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित मानता है। इसी ट्रेन के ए-5 कोच से चोरी होने का मामला सामने आया है। शहर के शंकरनगर अशोका टॉवर में रहने वाले निरंजन अग्रवाल ने घटना की पूरी रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने (cg crime news) पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी देहरादून में थी। वहां से पूरे परिवार के साथ दिल्ली आए। परिवार के 35 सदस्यों के साथ उनका रिजर्वेशन राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन के ए-5 में रायपुर तक था। नागपुर तक सफर ठीक-ठाक रहा। जैसे ही ट्रेन नागपुर से सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर छूटी तो कुछ ही देर में महिला यात्री को झपकी आ गई। 20-25 मिनट बाद ही उनकी आंख खुलने पर देखा कि हैंड बैग गायब है। तो परिवार के सभी सदस्य घबरा गए। उस बैग के एक पैकेट में 1 लाख नकदी और बीच के पॉकेट में सोने-चांदी के जेवर व आखिरी पॉकेट में गिफ्ट में मिले लिफाफे रखे हुए थे।
यह भी पढ़ें