रायपुर

खेलते समय हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आये दो मासूम, इलाज के दौरान मौत

सुंदर नगर में रहने वाले निर्मलकर के बेटे दिनेश और उसका दोस्त राहुल 16 फरवरी को छत में बॉल खेल रहा था। बॉल छत से गुजरी हाईटेंशन लाइन में लगी और चिंगारी गिरने से दोनो झुलस गए।

रायपुरFeb 23, 2020 / 07:13 pm

Karunakant Chaubey

खेलते समय हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आये दो मासूम, इलाज के दौरान मौत

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी के खमतराई थानाक्षेत्र के रावांभाठा इलाके में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मासूम झुलस गए। उपचार के दौरान दोनो मासूमों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने शव का पीएम करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

अफवाह उड़ाने की धमकी देकर युवती से किया दुष्कर्म, बाद में उसके होने वाले ससुराल जाकर तुड़वा दी शादी

पुलिस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल स्थित चौकी से सूचना मिलने पर मामलें में मर्ग कायम किया है। खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि सुंदर नगर रावाभाठा इलाके में हाईटेंशन लाइन रहवासियों के छत से गुजरी है।

सुंदर नगर में रहने वाले निर्मलकर के बेटे दिनेश और उसका दोस्त राहुल 16 फरवरी को छत में बॉल खेल रहा था। बॉल छत से गुजरी हाईटेंशन लाइन में लगी और चिंगारी गिरने से दोनो झुलस गए। परिजनों ने आवाज आने पर छत पर जाकर देखा और दोनों को उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को उपचार के दौरान दोनो ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: शहीद जवान की अस्थियां पोटली में लिए तीन साल से दर-दर की ठोकरें खा रही है मां, छोटा सा वादा भी नहीं निभा पाई सरकार

Hindi News / Raipur / खेलते समय हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आये दो मासूम, इलाज के दौरान मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.