रायपुर

छत्तीसगढ़ में विरोध के बीच रिलीज हुई फिल्म पद्मावत, सभी शो हाउसफुल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पद्मावत के सात शो हुए। 2100 से ज्यादा लोगों ने रिलीज से पहले प्रीमियर शो देखा।

रायपुरJan 25, 2018 / 02:07 pm

Ashish Gupta

रायपुर . छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पद्मावत के सात शो हुए। 2100 से ज्यादा लोगों ने रिलीज से पहले प्रीमियर शो देखा। वहीं, भिलार्ई में दो मल्टीप्लेक्स में चार शो हुए। सभी फुल रहे। इस दौरान क्षत्रिय समाज ने सूर्या मॉल के पीवीआर में फिल्म दिखाने का विरोध किया। नारेबाजी के बाद प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक गिरफ्तारी दी।

रिलीज से एक दिन पहले फिल्म पद्मावत का उग्र विरोध राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश और हरियाणा सहित सात राज्यों में फैल गया। फिल्म का विरोध कर रहे लोगों ने कई सिनेमा हॉलों में हंगामा किया और वाहनों को आग लगा दी। वहीं छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में भी लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा।
 

ज्यादातर मल्टीप्लेक्स फुल
विवादस्पद फिल्म पद्मावत के खिलाफ देशभर में राजपूत समाज के विरोध के बावजूद राजधानी के मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर में 95 फीसदी सीट बुक चुकी है, वहीं कई शो हाउसफुल हैं। ये सभी सीटें ऑनलाइन बुक की गई हैं। राजधानी में 50 से अधिक शो में यह फिल्म रिलीज की जा रही है।

थ्रीडी फिल्म होने की वजह से भी लोगों में फिल्म देखने को लेकर दिलचस्पी बढ़ चुकी है। 3 दिन पहले ही फिल्म पदमावत की 80 फीसदी सीटें बुक हो चुकी थी, वहीं एक दिन पहले बाकी टिकटें भी बिक गई। 26 जनवरी के लिए भी ज्यादातर मल्टीप्लेक्स में शोफुल हो गए हैं। थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन और भरोसे के बाद मल्टीप्लेक्स संचालकों ने भी राहत की सांस ली है।

पद्मावत फिल्म का विरोध
इससे पहले राजधानी के तेलीबांधा स्थित एक मॉल के सामने पद्मावत फिल्म के विरोध में प्रदर्शन कर रहे राजपूत करणी सेना के 70 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बुधवार को टाटीबंध में रैली, चक्काजाम के बाद शाम के समय करणी सेना के सदस्य रैली की शक्ल में तेलीबांधा मॉल के सामने पहुंचे।

इस दौरान मॉल में फिल्म दिखाए जाने के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल परिसर पहुंची। शाम को 7 से 8 बजे के बीच जमानत पर सभी को रिहा कर दिया गया।
 

कानून व्यवस्था बिगाडऩे पर होगी कार्रवाई
गुरुवार को रिलीज होने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध को देखते हुए एसपी ने थानेदारों की बैठक ली। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा पद्मावत फिल्म के रिलीज होने पर संभावित विरोध से निपटने के मुद्दे पर चर्चा की गई। थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कानून व्यवस्था न बिगड़े। विरोध की आड़ में व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में विरोध के बीच रिलीज हुई फिल्म पद्मावत, सभी शो हाउसफुल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.